Sarni samachar: रामनवमी पर साहू समाज द्वारा शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
सारणी। रामनवमी को साहू समाज सारणी द्वारा भगवान श्री राम की रथ यात्रा में सम्मिलित राम भक्तों और नगर वासियों का स्वागत सत्कार किया गया ।भगवान श्री राम की नगर भ्रमण यात्रा प्रतिवर्ष अनुसार निकाली गई ।
सारणी के विभिन्न मार्गो से भ्रमण करते हुए शीतला माता मंदिर के पास पहुंचे। जहां साहू तेली समाज ने यात्रा का स्वागत किया ।जिसमें श्रीमती वंदना विनोद साहू ने बताया रामनवमी के दिन मातृशक्ति और साहू समाज के सामाजिक बन्धुओं द्वारा यात्रा का स्वागत सत्कार किया गया । जिनमें
मातृशक्ति श्रीमती वंदना विनोद साहू, सानू मंजू साहू, सुरेखा नंदकिशोर साहू, कंचन प्रकाश साहू, रानी राजेश साहू ,लक्ष्मी गुरु साहू, सविता साहू ,विमला साहू, बेबी संतोष साहू और अन्य मातृशक्ति उपस्थिति रही।
साथ ही साथ सामाजिक बन्धूओं में श्री विनोद साहू श्री पंकज साहू और अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।