Sarni samachar: भारतीय संस्कृति को बालीवुड सहित सभी विकृत विचार धारा से बचना होगा-कुशवाह।

RAKESH SONI

Sarni samachar: भारतीय संस्कृति को बालीवुड सहित सभी विकृत विचार धारा से बचना होगा-कुशवाह।

सारनी। संस्कार भारती बैतूल जिले की बैठक सारनी में सरस्वती शिशु मंदिर परिसर स्थित महेश कतणीॅ सभागार में सम्पन्न हुई । हिन्दु नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा कार्यक्रम के अन्तर्गत सारनी क्षेत्र की बैठक आयोजित की गई। शुरुआत में नटराज पूजन कर दीप प्रज्ज्वलित संस्कार भारती मध्य भारत प्रांत के सह महामंत्री मोतीलाल कुशवाह,दिनेश प्रकाश मिश्र अध्यक्ष सतपुडा सरस्वती शिक्षा समिती, संस्कार भारती मध्य भारत प्रांत के प्रांतीय उपाध्यक्ष अंबादास सूने , प्राचार्य चंद्रशेखर टैगोर, योगेन्द्र ठाकुर कार्यकारी अध्यक्ष ने किया। स्वागत और अतिथी परिचय के बाद संस्कार भारती के गठन पर विस्तार से चर्चा की गई। श्री मोतीलाल कुशवाह ने कहा कि हमें कला और साहित्य विधाओ के माध्यम से समाज को जोड़ना है। वर्तमान में भारतीय संस्कृति को आंतरिक और बाह्य रूप से विकृत करने का प्रयास किया जा रहा है। कम्युनिस्ट विचार धारा और बालीवुड के जितेंद्र कुमार की बेटी एकता कपूर के सिरीयल 25 वर्ष के बेटियो को भटका रहे हैं। नौकरी पेशा करने वाली मातृ शक्ति को भी सिरीयल में तीन तीन शादी-ब्याह करा कर भारतीय संस्कृति का मजाक उडाया जा रहा है। हम देश द्रोही ताकतो के मकड़जाल में फंसते जा रहे हैं। सभी प्रकार के जिहाद काम कर रहे हैं। हमें सावधान रह कर राष्ट्र विरोधी शक्तियों से संगठित होकर लडना होगा। संस्कार भारती प्रांत के उपाध्यक्ष अंबादास सूने ने बताया कि आगामी आने वाले उत्सव, साधारण सभा की तैयारी पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर ब्रजेश सोनी, संतोष प्रजापति,पुनीत भारती,अमित सल्लाम सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन चंद्र शेखर टैगोर ने करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!