Sarni samachar: केंद्रीय राज्य मंत्री को रेल स्टॉपेज के लिए सौंपा ज्ञापन।
सारनी। विद्युत मंडल कर्मचारी यूनियन ने घोड़ाडोंगरी स्टेशन पर रेल सुविधायें बढाने के लिए जनजातीय कार्य के केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके को सारनी के पहले प्रवास में ज्ञापन सौंप कर मांग की गई कि कोरोना काल में बंद की गई नागपुर भुसावल एक्सप्रेस को शीघ्र प्रारंभ किया जाए और यह ट्रेन नियमित चलाए। जयपुर चैन्नई एक्सप्रेस को भी स्टाप देने की मांग की गई। उल्लेखनीय है कि कोटा में क्षेत्र के बच्चे शिक्षा एवं कोचिंग के लिए जाते हैं। अमरावती जबलपुर एक्सप्रेस निधन चलने वाली ट्रेन है इस ट्रेन को पिकअप करने बैतूल जाना होता है। जबलपुर में मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड का मुख्यालय है। इंदौर से नागपुर त्रिशताब्दी का स्टाप देने व्यापार एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों को सुविधा होगी। इसके साथ ही घोड़ाडोंगरी स्टेशन पर डिसप्ले बोर्ड और सारनी साइड जनरल टिकट का काउंटर शुरुआत करने की माँग की गई।इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता पी जे शर्मा, पंजाब राव बारसकर,यूनियन के क्षेत्रीय महामंत्री अंबादास सूने, यूनाईटेड फोरम के क्षेत्रीय संयोजक योगेन्द्र ठाकुर के साथ ही संदीप आरसे, सोहन लाल कहार, अमित सल्लाम, राहुल प्रजापति, धर्मेन्द्र सिंह धुव्रे, जितेंद्र वर्मा और विवेक करोले सहित भाजपा के कमलेश सिंह, रणजीत सिंह ,नागेंद्र निगम उपस्थित हुए।