Sarni samachar: स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्कूली बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला
सारनी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान में नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत लिटिल फ्लावर हायर सेकेंडरी स्कूल पाथाखेड़ा व शासकीय एकीकृत हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा मानव श्रृंखला निर्मित की गई। नोडल अधिकारी केके भावसार ने बताया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने निर्देशन में विभिन्न संस्थानों में सतत गतिविधियां आयोजित की जा रही है। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्कूली बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला निर्मित करते हुए नगर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने हेतु प्रेरित किया गया।स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर श्रीमती रजनी श्रीवास्तव एवं श्रीमती जयश्री डोंगरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे। लिटिल फ्लावर हायर सेकंडरी स्कूल पाथाखेड़ा की प्राचार्य सिस्टर बिंसी
ने स्वच्छता पर बच्चो से संवाद करते हुए नगर पालिका व स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर रजनी श्रीवास्तव का आभार प्रकट किया। जिसमे संस्था प्रमुख सिस्टर मेरीसीलिन ,प्राचार्य सिस्टर बिंसी, वरिष्ठ व्याख्याता एम.एस. कुरैशी, शिक्षिका पिंकी राजेश, कांति सूर्यवंशी, अंबर यादव, लक्ष्मी ठाकुर, खुशबू अंसारी , विजयलक्ष्मी, सोनी मैडम, परवीन, शबाना एवं अन्य शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित स्कूल स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा।
कार्यक्रम के अंत में कुरैशी सर ने नगरपालिका स्टाफ और कल्पतरू वेलफेयर सोसायटी का आभार प्रकट किया। मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता संदेश देने वाले समस्त शिक्षकों और छात्रों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई।