Sarni samachar: धर्म और संस्कृति की रक्षा करते हुए विहित ने किया 60 वर्ष पूर्ण :-कृष्णकांत गावंडे
सारणी। विश्व हिंदू परिषद के षष्टी पूर्ति वर्ष के समापन अवसर एवं विश्व हिंदू परिषद प्रखंड-सारणी का स्थापना दिवस कार्यक्रम मुलताई जिले के सारणी प्रखड के सरस्वती विद्या मंदिर संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में अध्यक्षता- कथा वाचक एवं पुजारी संतोष शर्मा जी, एवं मुलताई जिले के अध्यक्ष उदय जी जोशी ने की मुख्य अतिथि किशोर बरदे जी नगर पालिका सारणी, मुख्य वक्ता कृष्णकांत जी गावंडे प्रांत गौ रक्षा प्रमुख मध्य भारत प्रांत, समाजसेवी डॉक्टर श्याम घोटकर, घासी समाज से प्रीतम सिंदूर जी, वाल्मीकि समाज से मोहन पथरोड जी, समाजसेवी के के भावसार जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से दशरथ डांगे जी की उपस्थिति रही
जिसमें मुख्य वक्ता कृष्णकांत गावंडे जी ने विश्व हिंदू परिषद की स्थापना एवं सतत 60 वर्षों के संघर्ष को विस्तार पूर्वक समझाते हुए बताया कि
विश्व हिंदू परिषद की स्थापना 1964 में पूज्य स्वामी चिन्मयानंद जी के मुंबई स्थित सनदीपनि आश्रम में 29 अगस्त 1964 को कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर हुई। इसका मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना हिंदू धर्म की रक्षा और हिंदू समाज के धार्मिक सामाजिक कार्यों के लिए हुई। 1966 में प्रयाग में संपन्न प्रथम हिंदू सम्मेलन में सभी संप्रदायों के प्रमुख धर्माचार्यों व संतों ने एक मंच पर उपस्थित होकर धर्मांतरण को रोक कर भिन्न-भिन्न कारणों से बने मुस्लिम, ईसाई हिंदुओं की घर वापसी करने का संकल्प लिया तथा आतंकवादियों द्वारा 1995 में अमरनाथ यात्रा न होने की धमकी देने पर बजरंग दल ने अमरनाथ यात्रा अपने 51000 बजरंगियों के साथ की, 1992 में बाबरी नामक कलंक को मिटाने में बजरंगियों ने अपना शौर्य दिखाया तथा 22 जनवरी 2024 को प्रभु राम लाल अयोध्या में विराजमान हुए। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने अपने 60 वर्ष में धर्मांतरण ,गौ सेवा, लव जिहाद जैसे कार्यों में विशेष उपलब्धि प्राप्त की।
कार्यक्रम में उपस्थित विहिप के जिला मंत्री लल्लन यादव ने सामाजिक बंधुओ का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में जिला सह मंत्री मुलताई लक्ष्मीकांत पांडे, जिला उपाध्यक्ष मधु जगदेव, जिला सत्संग प्रमुख खेमराज झारखंडे, जिला सुरक्षा प्रमुख विजयपटने, रवि मालवी, दीपक सूर्यवंशी, निखिल मालवीज़ अजय बान, उदय पांडे, लक्ष्मण जायसवाल ,अविनाश डेहरिया, प्रवीण सोनी, अमित श्रीवास्तव ,अनुराग रावत, जय सिंदूर, बाबू चौहान, संतोष कावड़कर ,राहुल डिंडोरी, शिवम यादव की उपस्थिति रही