Sarni samachar: शक्ति सदन शोभापुर में विशेष सुरक्षा प्रकरण: रंजना के मामले में कार्यवाही संपन्न

RAKESH SONI

Sarni samachar: शक्ति सदन शोभापुर में विशेष सुरक्षा प्रकरण: रंजना के मामले में कार्यवाही संपन्न

सारणी। चौपना थाना क्षेत्र से संबंधित एक महत्वपूर्ण घटना के अंतर्गत, ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा संचालित शोभापुर स्थित शक्ति सदन में रंजना नामक युवती को सुरक्षा की दृष्टि से आश्रय प्रदान किया गया है। इस प्रकरण को लेकर शक्ति सदन ने 2918/225 के तहत आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू की है,

जिसमें रंजना की सुरक्षा और भविष्य को प्राथमिकता दी गई है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रंजना का एक युवक के साथ जुड़ाव था, जिसके कारण यह मामला प्रकाश में आया। दोनों युवाओं की आयु और भलाई को ध्यान में रखते हुए, शक्ति सदन ने दोनों पक्षों के साथ विस्तृत चर्चा की। इस महत्वपूर्ण बातचीत में दोनों परिवारों के सदस्य भी उपस्थित रहे, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार किया गया है। *युवती के परिवार वाले पहले शादी के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन उनके साथ कई बार काउंसलिंग करने के बाद उन्होंने अंततः सहमति दे दी। शक्ति सदन में दोनों पक्षों की सहमति से विधिवत रूप से युवक और युवती की अस्थायी वरमाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दोनों परिवारों की उपस्थिति में यह रस्म पूरी की गई। इसके पश्चात, सभी कानूनी औपचारिकताएँ पूरी की गईं, जिसमें स्टांप पेपर पर दोनों पक्षों के हस्ताक्षर लिए गए और संबंधित प्रमाण पत्र कोर्ट में साक्ष्य के रूप में जमा करने की प्रक्रिया भी तय की गई। अब दोनों पक्ष कल कोर्ट में जाकर आवश्यक प्रमाण पत्र जमा करेंगे, जिसके बाद कानूनी रूप से यह शादी मान्य हो जाएगी* । ग्राम भारती महिला मंडल द्वारा संचालित शक्ति सदन के इस सराहनीय कदम को युवाओं के भविष्य की सुरक्षा और भलाई के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस कार्यवाही ने एक बार फिर शक्ति सदन की प्रतिबद्धता को उजागर किया है, जो समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उक्त कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष श्रीमती भारती अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती नंदा सोनी, श्रीमती ज्योति बागडे अधीक्षिका (शक्ति सदन) एवं सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!