Sarni samachar: मठारदेव बाबा मंदिर परिसर समेत अन्य स्थल बनेंगे पर्यटन स्थल, वार्डों में विकास कार्यों को परिषद की मंजूरी
परिषद के विशेष सम्मेलन का आयोजन, विभिन्न प्रस्तावों को मिली मंजूरी, सुरक्षा गार्ड एवं आउट सोर्स की दरें समान आने पर पर्ची से हुआ फैसला।
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी में शुक्रवार 30 अगस्त को परिषद के विशेष सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें विकास के मुख्य मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके अलावा मठारदेव बाबा परिसर एवं शहर के अन्य चिन्हित स्थलों को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया।
नगर पालिका सभाकक्ष में दोपहर 1 बजे से परिषद का विशेष सम्मेलन शुरू हुआ। अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह, पार्षदगण एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम की मौजूदगी में सम्मेलन की कार्यवाही प्रारंभ हुई इसमें विभिन्न 47 बिंदुओं पर चर्चा हुई। बाबा मठारदेव मंदिर क्षेत्र को पर्यटन स्थल घोषित करने पर चर्चा हुई। परिषद ने शहर के अन्य चिन्हित स्थलों को भी पर्यटन स्थल बनाने की मांग रखी। उक्त प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। वार्ड 1 से 36 तक में विभिन्न निर्माण कार्यों को भी परिषद ने स्वीकृति प्रदान की। इनमें वार्ड 1 में सीसी रिन्यूवल कोट, वार्ड 2 में कन्या स्कूल के पास पेवर ब्लाक, वार्ड 3 में आरसीसी नाली, पेवर ब्लाक, वार्ड 4 में पेविंग ब्लाक, वार्ड 5 में सीसी रोड रिन्यूवल कोट, वार्ड 6 में विभिन्न स्थानों पर सीसी रोड रिन्यूवल कोट, वार्ड 7 में एक्यूप्रेशर पार्क निर्माण, वार्ड 8 में नाली, पेवर ब्लाक फक्सिंग, वार्ड 9 में मठारदेव बाबा मंगल भवन विस्तारिकरण, वार्ड 10 में सीसी रोड, वार्ड 11 में पेविंग ब्लाक, वार्ड 12 में पेवर ब्लाक, वार्ड 13 में में व्यू पाइंट जीर्णोद्धार, विभिन्न स्थानों पर पेवर ब्लाक, वार्ड 14 में बीटी रोड रिन्यूवल. वार्ड 15 में पेवर ब्लाक, वार्ड 16 में सांस्कृतिक मंच, वार्ड 17 में आरसीसी नाली, वार्ड 17, 23, 24, 25, 26, 27 के मध्य बनी सड़क के किनारे नाली निर्माण, वार्ड 18 में पेवर ब्लाक, वार्ड 19 में बीटी रोड रिन्यूवल, वार्ड 20 में नाला एवं नाली पुलिया निर्माण, वार्ड 21 में यू शेप नाला निर्माण, वार्ड 22 में बीटी रोड, सांस्कृतिक मंच निर्माण, वार्ड 23 में यू शेप नाला निर्माण, वार्ड 24 में सांस्कृतिक मंच कमरा सहित निर्माण, वार्ड 25 में सीसी रोड निर्माण, वार्ड 26 में सीसी रोड एवं पुलिया निर्माण, वार्ड 27 में आरसीसी नाली एवं पेवर ब्लाक फिक्सिंग, वार्ड 28 में पेवर ब्लाक, वार्ड 29 में बाउंड्री वाल, वार्ड 30 में आरसीसी नाली, पेवर ब्लाक, वार्ड 31 में पेविंग ब्लाक, वार्ड 32 में सड़क के दोनों और पेवर ब्लाक, वार्ड 33 में बीटी रोड निर्माण, वार्ड 34 में पेवर ब्लाक, वार्ड 35 में बीटी रोड निर्माण एवं वार्ड 38 में विभिन्न स्थानों पर रिन्यूवल कोट के कार्यों को परिषद ने मंजूरी दी। सुरक्षा गार्ड एवं आउट सोर्स कर्मचारियों की दरें समान आने पर इसका निर्णय पर्ची निकालकर किया गया। इस अवसर पर पार्षद भीम बहादुर थापा, किरण झरबड़े, ज्योति नागले, चंद सोनेकर, संगीता धोटे, प्रवीण सोनी, भावना माकोड़े, हरिता पाल, रूपलाल बेलवंशी, बेबी ठाकुर, प्रीति मानकर, योगेश बर्डे, गणेश महस्की, मो. ताहिर अंसारी, जफर अंसारी, रोशनी झपाटे, वंदना वामनकर, अनिता बेलवंशी, अजाबराव घोटे, आकश पंद्राम, संगीता धुर्वे, बेबी बिंझाड़े, कविता पटैया, रेखा मायवाड़, मनोज डेहरिया, आनंद नागले पिंटिश, सरिता वागद्रे, दशरथ सिंह जाट समेत अन्य लोग उपस्थित थे।