Sarni samachar: स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत स्वच्छता में डब्ल्यूसीएल अस्पताल एवं वार्ड 17 प्रथम वार्डों में किया सर्वेक्षण, सर्वे पर आधारित रिपोर्ट के अनुसार किया गया पुरस्कृत।

RAKESH SONI

Sarni samachar: स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत स्वच्छता में डब्ल्यूसीएल अस्पताल एवं वार्ड 17 प्रथम

वार्डों में किया सर्वेक्षण, सर्वे पर आधारित रिपोर्ट के अनुसार किया गया पुरस्कृत।

सारनी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के टूल किट के अनुसार नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा निकाय क्षेत्र में आने वाले होटल, स्कूल, अस्पताल, शासकीय कार्यालय एवं वार्डों रहवासी संघ मोहल्ला आदि का स्वच्छता अभियान के अंतर्गत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद उन्हें रैंकिंग प्रदान की गई।

स्वच्छ भारत अभियान के नोडल अधिकारी केके भावसार ने बताया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम के निर्देशन में नगर के होटलों, अस्पतालों, स्कूलों का सर्वेक्षण किया गया। होटल, स्कूल, अस्पताल, एवं शासकीय कार्यालय वार्डो का निरीक्षण करने के पश्चात स्वच्छता संबंधी मापदंडों के अनुसार अवलोकन करने के पश्चात होटल, स्कूल, अस्पताल, एवं शासकीय कार्यालय को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रैंकिंग देकर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। स्वच्छ स्कूल में सेंट फ्रांसिस हायर सेकेंडरी स्कूल सारनी ने प्रथम स्थान एवं केंद्रीय विद्यालय सारणी को द्वितीय स्थान व लिटिल फ्लावर हाई सेकेंडरी स्कूल तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह स्वच्छ अस्पताल में डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा को प्रथम स्थान, एमपीपीजीसीएल सारनी अस्पताल ने द्वितीय स्थान अर्जित किया एवं शासकीय अस्पताल शोभापुर ने तृतीय स्थान अर्जित किया। सबसे स्वच्छ होटल में वरुण वरुण रेस्टोरेंट सारनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं द्वितीय स्थान स्वागत रेस्टोरेंट ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर साउथ कैफे और रेस्टोरेंट को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। स्वच्छ वार्डों में प्रथम स्थान पर वार्ड का 17 महाराणा प्रताप वार्ड आत्मनिर्भर वार्ड ने प्रथम स्थान अर्जित किया एवं द्वितीय स्थान पर वार्ड क्रमांक 8 मां सरस्वती वार्ड सारनी ने अर्जित किया। तृतीय स्थान वार्ड क्रमांक 34 रानी दुर्गावती वार्ड तृतीय स्थान पर रहा। स्वच्छ वार्ड रैंकिंग में नागरिकों द्वारा कचरा पृथक पृथक रूप से दिए जाने एवं वार्डों की साफ- सफाई को देखकर एवं प्रत्यक्ष अवलोकन करने पर परिणाम घोषित किए गए एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!