Sarni samachar: 15.89 लाख से बनेगी वार्ड 26 में सीसी रोड, भूमिपूजन हुआ।

RAKESH SONI

Sarni samachar: 15.89 लाख से बनेगी वार्ड 26 में सीसी रोड, भूमिपूजन हुआ।

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी के वार्ड 26 में करीब 16 लाख रूपए से सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा। बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे एवं अन्य लोगों ने उक्त सड़क का भूमिपूजन किया।

वार्ड 26 में आंगनबाड़ी के पास से शिव मंदिर के बीच सड़क निर्माण की मांग लंबे समय से उठ रही थी। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने उक्त मांग को गंभीरता से लेते हुए उक्त सड़क निर्माण का एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश इंजीनियिर को दिए। इसके बाद उक्त सड़क का निर्माण को स्वीकृति दी गई। बुधवार 28 अगस्त 2024 को नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे व अन्य लोगों ने उक्त सड़क का भूमिपूजन किया। यहां आंगनबाड़ी के पास से शिव मंदिर तक करीब 15.89 लाख से सड़क का निर्माण किया जाएगा। भूमिपूजन के अवसर पर सुनील पाटिल, रामकिशोर बामने, छन्नू उइके, राजेश गुलबासे, रवि अहिरवार, देवराव पाटिल, ज्योति जगदेव, सुनीता प्रजापति, सुशीला पाटिल, शांति बरमैया, मुन्नी रघुवंशी, कमल बिहारे, प्रमोद हुरमाडे, आकाश भारती एवं समस्त वार्डवासी की उपस्तिथि में संपन्न हुआ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!