Sarni samachar: भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने मनाई बाबासाहेब की जयंती
सारणी। अनुसूचित जाति मोर्चा नगर मंडल सारणी में भारत रत्न संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती संगठन के निर्देश अनुसार सर्व प्रथम अपने-अपने बुथो पर सुबह से ही बड़े हर्षोल्लास के साथ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मना कर नगर मंडल सारणी भाजपा कार्यालय में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर संगठन के प्रमुख वक्ताओं ने बाबा साहेब अंबेडकर के जीवन पर रोशनी डाली जिसमें सर्व प्रथम नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने बताया कि बाबा साहब ने किस तरह समाज में दबे कुचले जनमानस के लिए काम किया झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक रणजीत सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि बाबा साहब ने समाज को एक नारा दिया शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहां की सही मायने में बाबासाहेब ने एक समुदाय के लिए अपना सर्वस्य निछावर कर दिया इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष किशोर महोबे ने अपने विचार रख कार्यक्रम मे अतिथियो का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम का संचालन अनुसुचित मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष योगेश बर्ड़े ने किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से मौजूद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पी जे शर्मा, श्याम मदान, भीम बहादुर थापा, सुनंदा पाटिल, ददन सिंह, पंजाब राव बारस्कर, मुकेश यादव, योगेश बर्डे, गणेश मस्की, रवि देशमुख, प्रवीण सोनी, दिनेश यादव, मनीष धोटे, राहूल कापसे, बिन्नी राय, छाया अतूलकर, जग्गी आहूजा, संजीत चौधरी हेमन्त साहू सुनील पाटिल व बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे !