Sarni samachar: पुलिस ने भैंस चोरों को किया गिरफ्तार 9,20000/- का मसरूका बरामद

RAKESH SONI

Sarni samachar: पुलिस ने भैंस चोरों को किया गिरफ्तार 9,20000/- का मसरूका बरामद

 

सारणी। प्राप्त जानकारी के अनुसार  दिनांक 19/08/24 को फरियादी ब्रज सिरसाम निवासी कोलगांव ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 18/08/24 को रात्रि में अपनी भैंस घर के सामने बांधकर रखा था, जिसे कोई अज्ञात चोर दो भैंस चोरी कर ले गए एवं उक्त दिनांक को ही फरियादी कुणाल मानकर निवासी शोभापुर कॉलोनी पाथाखेड़ा ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 17/08/24 को उसने अपनी भैंस अपने घर के सामने बांधकर रखा था जिसे रात्रि में कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया, रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद किया जाकर विवेचना की गई।
विवेचना के दौरान जानकारी प्राप्त हुई की घोड़ाडोंगरी में एक पिकअप में 03 भैंस ले जाते हुए पकड़ा है चोरी की गई भैंस के फरियादीयो को ले जाकर भैस की पहचान कराई गई दोनों फरियादी ने अपनी भैंस होना बताया।
प्रकरण में आरोपी राजू पिता मुंशी बारसे निवासी ग्राम जाजलपुर थाना सारणी, विशाल पिता फतेह सिंह मर्शकोले निवासी ग्राम माथनी थाना सारणी, श्याम पिता गिरधारी लाल धुर्वे निवासी ग्राम खकरा ढाना थाना सारणी को गिरफ्तार किया, एवं चोरी गई 03 भैंस कीमती 1,20,000 रुपए एवं पिकअप कीमती 8 लाख रुपए कुल मशरूका 9,20,000 का बरामद किया गया। आरोपियों द्वारा बताया गया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ भैंसों को चोरी किया गया था, और बेचने के लिए भोपाल लेकर जा रहे थे। आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेजा गया प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

सराहनीय भूमिका–
उप निरीक्षक सुनील गौर, asi हरिनारायण यादव, प्रधान आर किशन शैलू, आरक्षक जितेंद्र जाट, आरक्षक मोनू, आरक्षक महेश भलावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!