Sarni samachar: विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री बने – लल्लन यादव

RAKESH SONI

Sarni samachar: विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री बने – लल्लन यादव

सारणी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की प्रांतीय बैठक 10 से 11अगस्त विदिशा के आशीष मंगल वाटिका मे संपन्न हुई।
दो दिवशीय इस बैठक मे मध्य भारत प्रांत के सभी आयाम प्रमुख उपस्थित थे।
जिसमे प्रांत संगठन मंत्री श्री सुरेंद्र जी चौहान एव्ं प्रांत मंत्री राजेश जी जैन ने अलग अलग जिलों की कार्यकारिणी कि घोषणा की। इसमें मुल्ताई जिले के जिला संयोजक लल्लन यादव को मुल्ताई जिला का जिला मंत्री बनाया गया। जिला संयोजक बजरंग दल ऋषि साहू एवं जिला अध्यक्ष उदय जोशी जी को बनाया गया
इसके बाद सोमवार 13अगस्त को बजरंग दल के कार्यकर्ता एवं शिव परिवार के सदस्यों द्वारा प्रति सोमवार होने वाली आरती के उपरांत लल्लन यादव का जिला मंत्री बनने पर स्वागत किया गया।
जिला सह मंत्री लक्ष्मीकांत पांडे ने बताया कि लल्लन यादव पूर्व में जिला संयोजक बजरंग दल मुल्ताई रह चुके हैं एवं संगठन के प्रति पूरी निष्ठा से कार्य करने गौ सेवा एवं धर्मांतरण के बड़े मामलों में अपनी अहम भूमिका निभाने के कारण मध्य भारत प्रांत ने उन्हें जिला मंत्री का दायित्व सोपा है।
बधाई प्रेषित करने में जिला सुरक्षा प्रमुख विजय पटने, जिला उपाध्यक्ष मधु जगदेव, सत्संग प्रमुख खेमराज झारखंडे, मनोज सोनी बादल सोलंकी दीपक सूर्यवंशी रवि मालवीय मनीष चंद्रवंशी राहुल वर्मा राज सूर्यवंशी अजय बान निखिल मालवीय करण कोलंकार सागर साहू करण साहू राहुल मालवीय आदि की उपस्थिति रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!