Sarni samachar: भाजपा सारणी मंडल में विधान सभा संयोजक किशोर बर्दे ने तीन शक्ति केंद्र की बैठक लिया।
बाबा साहेब ने कहां की संगठित रहो, शिक्षित बनो एवं विकसित राष्ट्र का निर्माण करो, हमें बाबा साहब के मार्गदर्शन में चलना है :-किशोर बर्दे।
सारणी। 14 अप्रैल बाबा साहब के जन्म जयंती कार्यक्रम के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी मंडल सारणी में संगठन मजबूती करण की दृष्टिकोण से विधानसभा के संयोजक किशोर बरदे ने शक्ति केंद्र एक, दो एवं तीन की बैठक सभी पंच परमेश्वर, बूथ अध्यक्ष, बूथ समिती एवं पन्ना प्रभारियों, पन्ना प्रमुख की उपस्थिति में बैठक ली ।इस बैठक को संबोधित करते हुए किशोर बरदे ने कहा कि आज लोकसभा का चुनाव यह मात्र एक चुनाव नहीं है ।यह राष्ट्र को विश्व की पटल पर प्रथम स्थान एवं विश्व गुरु बनाने का चुनाव है ।इसी दृष्टिकोण से सैकड़ो वर्ष पूर्व बाबा साहब ने कहा था ,संगठित रहो, शिक्षित बनो और राष्ट्र का निर्माण करो ।आज भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी बाबा साहब के विचारों से अभिभूत होकरएवम् उनके पद चिन्ह पर चलकर भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं।हम सभी को भी इस लोकसभा चुनाव के इस पावन महायज्ञ पर अपने शक्ति केंद्र के प्रत्येक मतदान केंद्र से 370 वोटो की लीड लेकर मोदी जी के इस अभियान को सफल बनाना है।
इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री कमलेश सिंह भी उपस्थित थे कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने भी धारा 370 को हटाने के उपलक्ष में प्रत्येक बूथ से 370 मतदान की लीड लेकर मोदी जी का कंधा मजबूत करने की बात कही ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पी जे शर्मा, श्याम मदन, पंजाब राव बारस्कर, रंजित सिंह, किशोर मोहबे, भीम बहादुर थापा, छाया अतुलकर ,विलास चौधरी, मोनू साहू ,सुनंदा पाटिल, मनीष धोते, महेन्द्र सारतकार, रविन्द्र देशमुख,प्रवीण सोनी, विनय राय, योगेश बर्थडे ,गणेश महेशकी, मुकेश यादव , रेवा मगर्दे, मीना ददन सिंह सुनील पाटिल, संतोष सकतपुरिया, जग्गी आहूजा, धर्मेंद्र वर्मा ,राजकुमार नागले,राहुल कापसे, सुनील मोहखेड़, नत्थू देशमुख, दिनेश यादव, हेमन्त साहू, संजीत चौधरी, मुकेश उपराले, अरविंद सोनीएवम् भाजपा के सभी जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।