Sarni samachar: वाहन चोर गिरफ्तार मोटर साइकिल जप्त सारणी पुलिस की कार्यवाही

RAKESH SONI

Sarni samachar: वाहन चोर गिरफ्तार मोटर साइकिल जप्त सारणी पुलिस की कार्यवाही

सारणी। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 10/08/24 को फरियादी ने रिपोर्ट किया कि उसकी मोटरसाइकिल पैशन प्रो रजिस्ट्रेशन नंबर एम पी 48 ml 3885 को घर के सामने दोपहर 2:00 बजे खड़ी कर घर के अंदर चला गया था करीब 1 घंटे बाद घर से बाहर आकर देखा तो मोटरसाइकिल नहीं थी जिसे कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया है,फरियादी प्रभात वर्मा ग्राम सलैया घर के सामने से चोरी हुई थी।
रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में मोटर साइकिल व अज्ञात चोर की तलाश पतारशी की गई, विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि आरोपी प्रकाश पिता नारायण पवार निवासी बजरंग कॉलोनी पाथाखेड़ा ने उक्त मोटर साइकिल चोरी की है, जिसे पकड़कर पूछताछ की जिसने बताया कि उक्त मोटर साइकिल उसने चुराई है जिसके बताएं अनुसार संत रविदास नगर पाथाखेड़ा से मोटर साइकिल रजी. न. MP 48 ml 3885 जप्त की गई और आरोपी को गिरफ्तार न्यायालय बैतूल पेश किया गया जहां से उसे जेल भेजा गया ।

सराहनीय भूमिका निरीक्षक अरविंद कुमरे थाना प्रभारी सारणी उपनिरीक्षक सुनील गौर प्रधान आरक्षक किसन शेलू, आरक्षक जितेन्द्र जाट, रामसिह इवने की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!