Sarni samachar: आज होगा बाबा के दर पे विशाल देवी जागरण एवम भंडारा

RAKESH SONI

Sarni samachar: आज होगा बाबा के दर पे विशाल देवी जागरण एवम भंडारा


सारणी। सारणी नगरी के राजा बाबा मठारदेव के चरणों में खुदरा व्यापारी संघ सारणी द्वारा आज कॉलेज गेट से विशाल कावड़ यात्रा एवं विशाल त्रिशूल यात्रा निकाली जाएगी जो की बाबा मठारदेव के मंदिर में पहुंचकर संपन्न होगी तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया है साथ ही श्री श्री मां विद्यासन देवी जागरण ग्रुप सारणी की प्रस्तुति होगी ग्रुप के संचालक भूपेंद्र बडोनिया ने बताया कि यह लगातार दूसरा वर्ष बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है इस कार्यक्रम में अन्य प्रदेशों के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देने के लिए उपस्थित हो रहे हैं टाटानगर से अमन परवाना जयपुर राजस्थान से कृपा पटेल बालाघाट से राधिका यदुवंशी एवं छिंदवाड़ा से रिंकी मार्च को ले अपने भजनों की प्रस्तुति देने के लिए उपस्थित हो रहे हैं

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!