Sarni samachar: लाडली बहना योजना के तहत मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का किया सीधा प्रसारण रक्षा बंधन मनाया
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के श्योपुर जिले मेंआयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। निकाय क्षेत्र में प्रस्तावित चार स्थानों पर उक्त कार्यक्रम का प्रसारण किया गया।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत श्रावण मास रक्षा बंधन के उपलक्ष में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ऑफिसर्स क्लब पाथाखेड़ा, संत रविदास भवन शोभापुर, वार्ड 10 सारनी एवं नगर पालिका परिषद सारनी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार एक पार्षदगणो की उपस्थिति में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नोडल अधिकारी केके भावसार ने बताया कि सभी स्थानों पर जनप्रतिनिधियों द्वारा लाडली बहना से राखी बंधाई गई। कार्यक्रम प्रसारण में बहनों ने मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना। नगर पालिका परिषद सारनी में अध्यक्ष किशोर बरदे, पार्षदगण एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम समेत अन्य अतिथियों ने राखी बंधवाई। इसके अलावा सभी चयनित स्थानों पर जनप्रतिनिधियों ने लाडली बहना से बंधवाई। नगर पालिका परिषद सारनी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में अतिथियों ने लाडली बहनाओ को संबोधित किया। इस अवसर पर महिलाओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।