Sarni samachar: यज्ञ में हुए संस्कार , परिवाजक सत्र के लिए हरिद्वार जाने वाले दंपति को दी विदाई
सारणी। स्थानीय गायत्री प्रज्ञा पीठ में रविवार को साप्ताहिक यज्ञ कार्यक्रम में गुरु दीक्षा व जन्मदिवस संस्कार कराए गए। व्यास पीठ से मंच संचालन करते हुए गायत्री प्रज्ञापीठ सारणी के मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी श्री गुलाबराव पानसे तथा देवालय प्रबंधक श्रीमती प्रमिला पांसे ने देव आवाहन, पूजन व एक कुंडी गायत्री यज्ञ संपन्न करते हुए कुमारी मिताली कवड़कर व युग कवड़कर का जन्म दिवस संस्कार संपन्न कराया तथा कुमारी साल्वी धोटे का गुरु दीक्षा संस्कार कराया गुरु दीक्षा के दौरान श्री पांसे ने गुरु सत्ता से मिलने वाले अमेकानेक अनुदान वरदानों पर चर्चा की और उन्होंने बताया कि गुरु दीक्षा लेने के बाद गुरु अपने शिष्य को अपने तप ,पुण्य और प्राण का अंश प्रदान करते हैं जिससे शिष्य की भौतिक और आध्यात्मिक दोनों प्रकार की उन्नति होती है और जीवन मुक्ति तथा ईश्वर प्राप्ति की राह अत्यंत आसान हो जाती है किन्तु शिष्य को गुरु निर्देशानुसार साधना उपासना आराधना करना जरूरी है। संस्कार करने वाले बच्चों ने अपनी एक बुराई जीवन में आलस्य न करने का भी संकल्प किया। कार्यक्रम में प्रज्ञा पीठ के परिव्राजक श्री रामकिशोर मालवीय एवं श्रीमती गीता मालवीय को शांतिकुंज हरिद्वार में चलने वाले एक-एक माह के युग शिल्पी सत्र तथा परिव्राजक सत्र संपन्न करने हेतु दो माह के लिए हरिद्वार जाने के लिए विदाई दी गई । यज्ञ में उपस्थित सभी परिजनों ने मंत्रोच्चार और पुष्प वर्षा करके संस्कार करने वाले तथा परिवाजक सत्र के लिए हरिद्वार रवाना होने वाले मालवीय दंपति को आशीर्वाद दिया ।
कार्यक्रम में गायत्री विद्यापीठ शिक्षण समिति के अध्यक्ष श्री जे डी कवड़कर ट्रस्टी प्रशांत पांसे सक्रिय कार्यकर्ता शिवदयाल सूर्यवंशी ,गंगाधर धोटे, ललिता देशमुख, देवकी गुलवासे, कमला कहार, रजनी मालवीय, सरिता घोरसे, लक्ष्मी धोटे , राजेन्द्र पचौरी, लक्ष्मीकांत माथनकर, कालीपद मिस्त्री, मनोज मालवीय, मनीष कहार उर्मिला पवार तथा अन्य कार्यकर्ता भाई बहन मौजूद थे।