Sarni samachar: गुरू पूर्णिमा के अवसर पर – संस्कार भारती का प्रांतीय नृत्य समारोह।

सारनी। मध्य भारत प्रांत के प्रांतीय उपाध्यक्ष अंबादास सूने ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि संस्कार भारती मध्य भारत प्रांत की योजना से गुरू पूर्णिमा के अवसर पर भोपाल के शिवाजी नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित प्रांतीय नृत्य समारोह कार्यक्रम हुआ। इसके पूर्व मुख्य अतिथियों ने भगवान नटराज का पूजन कर दीप प्रज्ज्वलित किया। नीरजा सक्सेना प्रांतीय नृत्य विधा प्रमुख ने बताया कि संस्कार भारती के द्वारा समरसता और वसुधैव कुटुंबकम पर आधारित नृत्य और नाटिका का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। मोतीलाल कुशवाह प्रांत सह महामंत्री ने बताया की प्रथम सत्र में संस्कार भारती की भूमिका पर महामंत्री अतुल अधोलिया ने अपने विचार व्यक्त किए। द्वितीय सत्र में सुश्री वी अनुराधा सिंह वरिष्ठ कथक नृत्यांगना ने लगभग एक घंटे अधिक समय तक नृत्य की बारीकियों पर विस्तार से बताया। इस समारोह की मुख्य अतिथी सुश्री अल्पना वाजपेई वरिष्ठ कथक नृत्यांगना रही। इस अवसर पर संस्कार भारती के अखिल भारतीय कला सह संयोजक निरंजन पंडा ,भोपाल महानगर की अध्यक्ष अरूणा शर्मा , प्रकाश गलगले कार्यकारी अध्यक्ष सहित सैकड़ो दर्शक उपस्थित थे।