Sarni samachar: गुरु पूर्णिमा पर्व पर गुरु एवं गुरुकुल व्यवस्था का महत्व बताया।
सारणी। स्थानीय आदर्श गायत्री विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस आयोजन में गुरु पूर्णिमा के महत्व एवं गुरु शिष्य परंपरा तथा प्राचीन काल में प्रचलित गुरुकुल व्यवस्था एवं उसका भारतीय संस्कृति पर प्रभाव विषय पर परिचर्चा हुई। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व नगर के गणमान्य नागरिक श्री शैलेश चौधरी एवं श्री नागेंद्र निगम भाजपा मंडल अध्यक्ष ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पूजन व दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात शिक्षण समिति पदाधिकारीगण शालेय शिक्षक शिक्षक शिक्षिकाओं ने मां सरस्वती का पूजन किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, गुरु महिमा गीत, भाषण, आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आमंत्रित अतिथिगण शिक्षण समिति सदस्यों व शिक्षक शिक्षिकाओं ने मंच से गुरु शिष्य संबंधों पर दिशा बोधक व्याख्यान दिए ।
कार्यक्रम में शिक्षण समिति अध्यक्ष श्री जे डी कवड़कर, उपाध्यक्ष मुनेष दवंडे,सचिव श्री किशोर सोनी ,वरिष्ठ समिति सदस्य श्री सुंदरलाल बत्रा जी, दीपक मलैया , कोषाध्यक्ष घनश्याम नरवरे, महेंद्र सिक्केवाल प्राचार्य जी एस ठाकुर प्रधानपाठक ए एस नगदे,शालेय शिक्षक शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं मौजूद थे।