सारणी पुलिस ने की वारंटीयो की धरपकड़।
सारणी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गिरफ्तारी व स्थाई वारंटियो की धरपकड़ अभियान बैतूल पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है । इस हेतु वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा थाना क्षेत्र के वारंटियों को शत प्रतिशत तामील करने के निर्देश मिले है। इसी तारतम्य में थाना सारणी पुलिस द्वारा विगत कई वर्षो से फरार चल रहे 04 स्थाई एवम 03 गिरफ्तारी वाऱण्टियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
थाना सारणी व चौकी पाथाखेड़ा पुलिस की सयुक्त टीम व्दारा धरपकड़ करते हुए
जिला न्यायालय बैतूल से जारी स्थाई वारंटी (1) प्रहलाद पिता बाली पवार उम्र 35 वर्ष निवासी पाथाखेड़ा थाना सारणी केस न. 41/19 धारा 294,323,506 भादवि
(2) प्रवीण पिता मोतीराम निरापूरे निवासी पथाखेड़ा केस न. 1605/20 धारा 13 जुआ एक्ट
(3) राहुल झा पिता राजू झा निवासी wcl अस्पताल के पीछे पथाखेड़ा केस न 519/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट ,
(4) मंगल पिता फूलचंद मरकाम उम्र 25 वर्ष निवासी कोलेहा थाना चोपना केस नंबर 586/19 धारा 185,3/181,39/192,146/196 मोटर व्हीकल एक्ट एवम
गिरफ़्तारी वारंटी (1) गौतम पिता धनु भारद्वाज निवासी शोभापुर कॉलोनी पाथाखेड़ा केस नंबर 519/20 धारा 457,354 भादवि
(2) जमशेद पिता युसूफ अंसारी निवासी भरत नगर पाथाखेड़ा केस नंबर 377/20 धारा 294,323,506 भादवि
(3) राहुल झा पिता राजू झा निवासी wcl अस्पताल के पीछे पाथाखेड़ा केस न. 28/23 धारा 363, 365 भादवि को दिनांक 31/03/24 व 01/04/24 की दरम्यानी रात्रि में दबिश देकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । सभी स्थाई एवं गिरफ्तारी वारण्टियो को माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से वारंटीयो को जिला जेल भेजा गया है।
उपरोक्त स्थाई/ गिरफ़्तारी वारण्टी पिछले कई वर्षो से फरार चल रहे थे । उक्त वारण्टियो को गिरफ्तार किये जाने में थाना सारणी के उनि दिलीप यादव चौकी प्रभारी पाथाखेड़ा, सउनि रामबगस कुमरे, प्रधान आर बसंत,
प्र आर श्रीराम , प्र आर किशन ,आर आनंद,चालक नितिन की सराहनीय भूमिका रही है।