कॉम्बिंग गस्त के दौरान सारनी पुलिस ने फरार वारंटियो की धरपकड़
सारनी। कॉम्बिंग गस्त के दौरान सारनी पुलिस ने 2 वर्ष से फरार 3 स्थाई वारंटी तथा 6 माह से फरार 2 गिरफ्तारी वारंटी को कॉम्बिंग गस्त के दौरान धरपकड़ की। थाना प्रभारी अरविंद कुमरे ने बताया आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक बैतूल सिद्धार्थ चौधरी के द्वारा चलाये जा रहे वारंटियो की धरपकड के अंतर्गत बैतूल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारणी के निर्देशन में थाना सारणी पुलिस स्टाप द्वारा 13 अगस्त की रात्रि में कॉम्बिंग गस्त के दौरान 3 स्थाई वारंट जीतू निवासी अम्बेडकर नगर पाथाखेडा, मोहम्मद रहीम निवासी शोभापुर कालोनी, सिरपत कोरकु निवासी बिसलदेही जो विगत 2 वर्ष से फरार चल रहे थे एवं 2 गिरफ्तारी वारंटी आकाश उर्फ बिट्टू निवासी विजय नगर सारणी, अलीम निवासी शापिंग सेंन्टर सारणी जो 6 महीने से फरार चल रहे थे जिनके माननीय न्यायालय बैतूल द्वारा वारंट जारी किये गये थे जिन्हे कॉम्बिंग गस्त के दौरान धरपकड कर पकड़ा गया एवं न्यायाल बैतूल पेश किया गया। जिन्हे माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अरविंद कुमरे, सहायक उपनिरीक्षक आरबी कुमरे, प्रधान आरक्षक किशनलाल सेलू, आरक्षक मिथलेश उइके, मोनू उइके, जितेन्द्र जाट, आंनद कसोतिया रोहित नवरेती, सैनिका सुभाष की भूमिका रही है।