सारणी पुलिस की कार्रवाई अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति को किया पुलिस ने गिरफ्तार
सारणी। आगामी विधानसभा चुनाव को द्रष्टिगत रखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्री सिद्धार्थ चौधरी के द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बैतूल श्रीमति कमला जोशी के दिशा निर्देशन, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारणी श्री रोशन कुमार जैन एवं थाना प्रभारी सारणी श्री अरविन्द कुमरे के मार्गदर्शन में दिनांक 14/10/2023 की शाम को मुखबिर सूचना पर बस स्टैंड पाथाखेड़ा में एक व्यक्ति को चौकी प्रभारी पाथाखेड़ा उपनिरीक्षक दिलीप यादव, सहा उप निरीक्षक राम भगत कुमरे,आरक्षक मिथलेश ने पकड़ा। जिसने अपना नाम विकास उर्फ बुद्धू साहू पिता स्वर्गीय श्री बद्रिका साहू उम्र 24 साल निवासी आजाद नगर पाथाखेड़ा थाना सारणी का होना बताया तलाशी पर आरोपी के पास एक देसी कट्टा 315 बोर एवम एक जिंदा कारतूस मिला जिसके पास कोई शस्त्र लाइसेंस नहीं मिला । जिसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 मामला पंजीकृत कर किया गया
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक श्री अरविंद कुमरे थाना सारणी, चौकी प्रभारी पाथाखेड़ा उपनिरीक्षक दिलीप यादव, सहायक उप निरीक्षक रामबगस कुमरे,आरक्षक मिथिलेश का सराहनीय योगदान रहा।