Sarni samachar। सेवानिवृत्त कार्मिकों का किया सम्मान।

RAKESH SONI

Sarni samachar। सेवानिवृत्त कार्मिकों का किया सम्मान।

सारनी। सेवानिवृत्त कर्मचारियों की उत्कृष्ट सेवाओं के कारण आज मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड बिजली उत्पादन के क्षेत्र में अनेक कीर्तिमान स्थापित कर रही है। प्रभारी मुख्य अभियंता सी पी ठुकराल ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सराहनीय योगदान की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इसके पूर्व सेवानिवृत्त हुए कार्मिकों का जीवन परिचय गोपाल अरोरा ने बताया। सेवानिवृत्त हुए साहेबराव देशमुख,गणपति गावंडे,पी आर धोटे,बाबूराव बारसकर,मोहनलाल रघुवंशी,गेंदराव ठाकरे का पुष्प गुच्छ से स्वागत डी के शर्मा ने किया।प्रभारी मुख्य अभियंता सी पी ठुकराल,अतिरिक्त मुख्य अभियंता एस एन सिंह, उल्लास देशमुख , ज्योति गायकवाड और पीयूष गुप्ता मुख्य रसायनज्ञ ने सभी सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को विभाग की ओर से शाल श्रीफल और मिष्ठान से भेंट किया गया। स्व सुरक्षा निधी समिती के सचिव अम्बादास सूने ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि एक अन्य कार्यक्रम में सतपुड़ा ताप विद्युत गृह से सेवानिवृत्त हुए मिहिर कुमार राय, रमेश भोयर को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। श्री राय ने सेवानिवृत्ती के बाद मिली राशि समिती को वापस कर दी।इसी के साथ अक्टूबर माह में सेवानिवृत्त हुए मकरंद वाइकर ने भी अपनी राशि पुन वापस करने की सहमति देकर सराहनीय कार्य किया ।समिती की स्थापना में संस्थापक सचिव वासुदेव गुरव सेवानिवृत्त वरिष्ठ लेखाधिकारी जबलपुर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।कंपनी प्रबंधन एवं प्रशासन के सहयोग से समिती मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के ताप विद्युत गृह एवं जल विद्युत गृह के साथ ही जबलपुर मुख्यालय में पारदर्शिता से कार्य कर रही है।नियमित सदस्य के आकस्मिक निधन पर आश्रित परिवार को रूपए 75 हजार का आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाता है। इस अवसर पर सी पी ठुकराल, एम के राय,योगेन्द्र ठाकुर, डी डी देशमुख, किनशुक नामदेव सहित अनेक कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
Leave a Comment
error: Content is protected !!