Sarni samachar। बाबा मठारदेव मेले में नपा बीएमएस ने आयोजित किया विशाल भंडारा

RAKESH SONI

Sarni samachar। बाबा मठारदेव मेले में नपा बीएमएस ने आयोजित किया विशाल भंडारा

सारनी। श्री बाबा मठारदेव मेले में नगर पालिका मजदूर संघ द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया लगभग 12000 भक्त गणों ने प्रसाद गृहण किया भंडारे का शुभआरंभ विधिवत बाबा मठारदेव का पूजन भोग पश्चात न पा अध्यक किशोर बरदे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी के मेश्राम, के के भावसार जिला अध्यक्ष नगर पालिका मजदूर संघ, हरिओम कुशवाह नगरीय निकाय प्रभारी मध्य प्रदेश,दीपक वर्मा मध्य प्रदेश तकनीकी संघ,के द्वारा किया गया , कार्यक्रम में मजदूर संघ के कार्यकर्ता, मिथुन नकवाल,अमित नकवाल,रवि पथरोड, संतोष, अक्षय जोशी,दिलीप भालेराव, गुणवंत हुरमाडे,कमलेश पटेल, देवेंद्र भोरपी,संतोष कज़ोड़,रवि नकवाल, प्रमोद बेसवाल अमला नगर पालिका मजदूर संघ अध्यक्ष 

आदि ने भंडारे को को सफल बनाने मै सहायोग प्रदान किया l

कार्यक्रम के आयोजक जिला अध्यक्ष श्री भावसार ने बताया कि यह विशाल भंडारे का कार्यक्रम दैवीय कृपा से सफल हुआ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!