सारनी नगर युवक कांग्रेस कमेटी द्वारा आज बाबा बर्फानी कम्पनी द्वारा 3 माह आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन ना मिलने के कारण सीएमओ को ज्ञापन सौंपा।
सारनी। नगर युवक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गौतम नागले द्वारा बताया गया कि श्री श्री 1008 बाबा मठारदेव मेले में किए गए खर्च को सार्वजनिक किये जाने एवं बाबा बर्फानी के माध्यम से आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को वेतन का भुगतान करवाने । नगर पालिका परिषद् सारनी के माध्यम से श्री श्री 1008 बाबा मठारदेव मेले का संचालन 10 दिनों तक किया गया । इस बाबा मठारदेव मेले में नगर पालिका परिषद् सारनी के माध्यम से आनंद उत्सव मेला एवं बाबा मठारदेव मेले के नाम पर सभी मदो पर अलग अलग विवरण सहित कितनी राशि खर्च की गई है इसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कितना खर्च हुआ और इस वर्ष बाबा मठारदेव मेले में व्यापारियों को नगर पालिका परिषद् सारनी के माध्यम से शील्ड वितरण नहीं किया गया । जबकि संबंधित ठेकेदार के माध्यम से नगर पालिका द्वारा शील्ड मंगवाने का कार्य किया गया है। व्यापारियों को केवल प्रमाण पत्र देकर ही मेले से चलता कर दिया गया । इसके अलावा आउटसोर्सिंग से सारनी, पाथाखेड़ा, शोभपुर और बगडोना में लगभग 100 से अधिक सफाई कर्मचारी बाबा बर्फानी के माध्यम से लिए गए है उन्हें 3 माह से वेतन नहीं दिया गया है इसकी शिकायत कर्मचारियों के माध्यम से हेल्पलाइन में भी की जा चुकी है साथ ही समाचार पत्रों में भी ठेका मजदूरों को वेतन नहीं दिए जाने संबंधित समाचार प्रकाशित किया गया है यदि बाबा मठारदेव मेले में किए गए खर्च को सार्वजनिक नहीं किया गया । एवं आउटसोसिंग से रखो मजदूरों को 2 दिन में वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो यूथ कांग्रेस के माध्यम से नगर पालिका परिषद सारनी के सामने एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन करके भ्रष्टाचार और आउटसोर्सिग से ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने का विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। अतः महोदय जी से निवेदन है कि युवा कांग्रेस की मांग को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र बाबा मठारदेव मेले के खर्च को सार्वजनिक किया जाए एवं सफाई कर्मचारियों का भुगतान करवाया जाए ।