Sarni crime samachar: एम पी पी जी सी एल के आवासीय मकानों से खिड़की दरवाजे चोरी करने वाला पुलिस गिरफ्त में।
सारणी। एम पी पी जी सी एल सारणी के सिविल विभाग के कार्यपालन अभियंता राजेंद्र कुमार सोनी ने दिनांक 30/05/24 को रिपोर्ट दर्ज कराई की मठारदेव कॉलोनी के आवासीय खाली मकानो के दरवाजे की चौखट 10 नग, खिड़कियां चौखट सहित 04 नग, दरवाजे 04 नग, आलमारी के पल्ले 02 नग चोरी हुए हैं। चोरी किया गया सामान रामगोपाल पिता सतनलाल बालवंशी निवासी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सारणी रोड के घर पर रखा हुआ है। पुलिस के द्वारा प्रकरण में विवेचना करते हुए एम पी पी जी सी एल के सुरक्षा अधिकारी व सुरक्षा कर्मी के साथ दबिश देकर आरोपी रामगोपाल बालवंशी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसने मठारदेव कॉलोनी सारणी के खाली आवासों से उक्त सामग्री चोरी करना बताया । आरोपी के कब्जे से दरवाजे की चौखट 10 नग, खिड़कियां चौखट सहित 04 नग , दरवाजे 04 नग, आलमारी के पल्ले 02 नग बरामद किया गया हैं। आरोपी रामगोपाल पिता सतनलाल बालवंशी निवासी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सारणी रोड को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
प्रकरण की कार्यवाही में प्रधान आरक्षक श्रीराम उइके,आरक्षक जितेंद्र जाट आरक्षक रामसिंह महिला आरक्षक लक्ष्मी कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।*