Sarni crime samachar: एम पी पी जी सी एल सारणी के सूने मकानों से 15 दरवाजे चोरी करने वाले चोर को सारणी पुलिस ने धर दबोचा।

सारणी। सारणी थाना क्षेत्र अन्तर्गत एम पी पी जी सी एल सारणी के सिविल विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री राजेंद्र कुमार सोनी ने एम पी पी जी सी एल के आवासीय परिसर मठारदेव कॉलोनी के खाली आवासों के दरवाजा चोरी होने संबंधी रिपोर्ट दिनांक 11/05/24 को दर्ज कराई थी, और कुछ लोगों पर दरवाजा चोरी करने की शंका जाहिर की थी ! पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में लगातार विवेचना करते हुए दिनांक 28/05/24 को मिथुन पवार उर्फ मिथना पिता रमेश पवार निवासी ईश्वर नगर वार्ड क्रमांक 1 पाटाखेड़ा सारणी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जिसने खुद के द्वारा एम पी पी जी सी एल सारणी के सूने मकानों से 15 दरवाजे चोरी करना बताया। जिसकी निशादेही पर एम पी पी जी सी एल सारणी के मकानों से चोरी किए गए 15 दरवाजे जप्त किए और आरोपी मिथुन पवार को गिरफ्तार कर जिला न्यायालय बैतूल पेश किया गया। आरोपी मिथुन उर्फ मिथना थाना सारणी का निगरानी बदमाश है जिसके विरुद्ध थाना सारणी में मारपीट, जान से खत्म करने की धमकी, छेड़छाड़,चोरी, आगजनी,अवैध हथियार रखना, सट्टा पट्टी काटना, अवैध शराब बेचना से संबंधित विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध है। जिसका जिला दंडाधिकारी बैतूल के समक्ष जिला बदर प्रकरण भी प्रस्तुत किया गया है कुल 13 अपराध पंजीबद्ध है।
उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक श्रीराम उईके,आरक्षक जितेंद्र जाट आरक्षक जितेंद्र मौरे , आरक्षक अनुराग इरपाचे एवम आरक्षक चालक नितिन यादव की सराहनीय भूमिका रही।*