सारनी बचाओ संघर्ष समिति भंग
पदाधिकारियों ने किया डॉ पण्डागरे का स्वागत
विधायक ने कहा -क्षेत्र के विकास के लिए करेंगे सतत प्रयास

सारनी। सारनी में 660 मेगावाट की नई यूनिट की स्थापना के लिए जन सुनवाई की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही सारनी बचाओ संघर्ष समिति भंग कर दी है। समिति के संयोजक अरविंद सोनी ने इस अवसर पर विधायक डॉ योगेश पण्डागरे का स्वागत किया और कहा कि जनप्रतिनिधि एवं सरकार के प्रयास से हम पूरी तरह संतुष्ट है। अब समिति का कोई औचित्य नही है। समिति विकास कार्यो में सांसद एवं विधायक का पूरा सहयोग करेगी।
इस अवसर पर विधायक डॉ योगेश पण्डागरे ने संघर्ष समिति के पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे सतत प्रयासरत हैं। सारनी के विकास के लिए सामाजिक संगठनों एवं व्यापारियों ने जो भी मांग उठाई थी सभी पर कार्य प्रारंभ हो गया है। पावर प्लांट के लिए जनसुनवाई पूरी हो चुकी है। कोल माइन के लिए टेंडर हो चुके है। सतपुडा डेम से चाइनीज झालर हटाने के लिए भी निविदा जारी हो गई है। पर्यटन पार्क के जीर्णोद्धार का कार्य प्रारंभ हो चुका है। तकरीबन 8 करोड़ की लागत से नगर के सभी वार्डो में विद्युत विस्तारीकरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। कई वार्डो में विद्युत आपूर्ति प्रारंभ हो चुकी है। सूखाढाना में 10 करोड़ की लागत से औद्योगिक क्षेत्र विकसित हो चुका है। इस अवसर पर संघर्ष समिति के सदस्य सुनील भारद्वाज भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह, वरिष्ठ नेता पीजे शर्मा,पूर्व जिला मंत्री रणजीत सिंह,विशाल बतरा,मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र निगम सहित कई व्यापारी एवं भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे।