कांबिंग गस्त के दौरान सारणी पुलिस ने चार स्थाई वारंट को किया गिरफ्तार।
सारणी। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिद्धार्थ चौधरी निदेर्शन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नीरज सोनी श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री रोशन जैन के मार्गदर्शन में दिनांक 10/9/23 को कांबिंग गस्त के दौरान 04 स्थाई वारंट (1) मनोज पिता मनोहर बंगाली उम्र 22 साल निवासी हीरापुर थाना चोपना के दो स्थाई वारंट (2) रिंदा पिता भुड़िया कोरकू उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम भोपाली थाना रानीपुर (3) पवन पिता धसू जगदेव निवासी शक्तिनगर शोभापुर कॉलोनी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया
उक्त स्थाई गिरफ्तार वारंटी तामीली में अरविन्द कुमरे थाना प्रभारी सारणी, si संदीप जाट चौकी प्रभारी पाथाखेड़ा, सउनि मौर्य, प्रधान आर कैलाश , प्रधान आरक्षक आसिफ खान, आर. रोहित, सैनिक मिश्रीलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
Advertisements
Advertisements