गायत्री परिवार द्वारा मोलश्री के पौधों का रोपण किया गया।

RAKESH SONI

गायत्री परिवार द्वारा मोलश्री के पौधों का रोपण किया गया।

घोड़ाडोंगरी ।अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा घोड़ाडोंगरी नगर के इमली मोहल्ला में मोलश्री के पौधों का रोपण किया गया।इस अवसर पर डॉ मनोज पाटनकरजी ने बताया की मोलश्री एक औषधिय गुणों वाला पेड़ है जिसका कैंसर जेसे कई रोगों में प्रयोग किया जाता है गायत्री परिवार के द्वारा हरीतिमा संवर्धन कार्यक्रम के अंतर्गत इसी तरह के पौधों का रोपण किया गया।, इस कार्यक्रम में सुनील शर्मा, अनिल शर्मा, खेमराज पवार, राजेंद्र मालवीय , हरेराम मालवीय , राकेश मालवीय , विवेक खंडेलवाल , महादेव पांसे , महेश अग्रवाल , राजेश अग्रवाल, पार्षद अंजू मालवीय , कंचन पवार , संगीता साहू , पायल अग्रवाल , खुशबू पवार, इमली मोहल्ला रहवासी संघ के राजेंद्र मालवीय,सुबोध मालवीय, बंटू मालवीय,सक्रिय युवा अमन सपड़ा और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े हेमंत साहू सहित गायत्री परिवार के परिजन उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!