विवाह समारोह में वर -वधू को पौधा भेट किया।
मुलताई। अनुसया सेवा संगठन द्वारा पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देते हुए ग्राम बाड़े गांव में एक विवाह समारोह में संध्या संग कमलेश जी को उपहार स्वरूप पौधा भेट किया गया साथ ही संगठन के कृष्णा साहू द्वारा वर वधू को हर शुभ कार्य पर पौधा रोपित करने व अन्य लोगों को पौधा भेट करने का संकल्प दिलाया साथ ही विवाह समारोह में आए बरातियों एवं घराती को अनुसया सेवा संगठन द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं ग्राम को हरियाली बनाने अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संकल्प दिलाया गया संगठन द्वारा चलाए जा रहे अभियान की ग्राम वासियों द्वारा सराहना करते हुए गांव में हर शुभ कार्य पर वृक्षारोपण करने एवं ग्राम को हरियाली युक्त बनाने का संकल्प लिया इस अवसर पर अनुसया सेवा संगठन के कृष्णा साहू नरेश साहू दिलीप साहू राजेश साहू रिकू साहू कपिल साहू मोहित साहू उमेंद्र साहू आदि उपस्थित थे l