श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गायत्री परिवार द्वारा भेंट किया पौधा।
मुलताई। विकासखंड प्रभात पट्टन अंतर्गत ग्राम नरखेड में स्वर्गीय भागरती बाई पंडाग्रे के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गायत्री परिवार के सदस्यो द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए स्वर्गीय भागरती बाई पंडाग्रे की स्मृति में उनके पुत्र मुकुंदराव पंडाग्रे, भीमराव पंडाग्रे एवं गुलाबराव जी पंडाग्रे को एक पौधा भेंट कर माता जी की स्मृति में उसे सुरक्षित स्थान पर रोप कर पाल पोस कर बड़ा करने का संकल्प दिलाया साथ ही गायत्री परिवार के सुभाष मस्की ने उपस्थित जनसमुदाय को पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने पूर्वजों की स्मृति में एक-एक पौधा लगाने का संकल्प दिलाया गायत्री परिवार के इस वृहद अभियान में सभी उपस्थित परिजनों ने सहयोग करने का संकल्प लिया और पर्यावरण को हरा-भरा करने हेतु प्रतिवर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसे पाल पोस कर बड़ा करने का सभी ने संकल्प लिया इस अवसर पर गायत्री परिवार के श्याम राव बारस्कर सुभाष मस्की , साकरे सर, वाघमारे जी सहित अनेक परिजन उपस्थित थे।