संस्कार भारती ने किया आनंद उत्सव का आयोजन।
इस अवसर पर पवन मेहरा,कल्पना सोनी ने सुंदर रंगोली बनाई जिसका अतिथियों ने अवलोकन भी किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शृंखला में मोतीराम जवणे ने शानदार देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। साथ ही रमेश भोयर ने मधुर गीत के गायन कर उपस्थित जन समुदाय को भाव विभोर किया । सरस्वती शिशु मंदिर की बहन दिव्या जैन ने महिषासुर मर्दनी पर सुंदर नृत्य किया। साहित्य कार एवं कवि अनुपम त्रिपाठी ने कविताओ से श्रोताओ को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसी कड़ी में पवन मेहरा ने नृत्य कर सभी को हैरत में डाल दिया। सभी कलाकारो को अतिथीयो द्वारा पुष्प गुच्छ ओर श्रीफल से भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर संस्कार भारती मध्य भारत प्रांत के प्रांतीय सह महामंत्री मोतीलाल कुशवाह ने उपस्थित संस्कार भारती के सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया कि संस्कार भारती ललित कलाओं एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था है।देश के सभी राज्यों में संस्कार भारती कार्य कर रही है । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का वैचारिक संगठन होने के कारण वास्तविक रूप में सही इतिहास को देश के सामने लाने का प्रयास कर रही है। इस मोके पर बैतुल जिले संस्कार भारती के अध्यक्ष श्याम राव महसकी,योगेन्द्र ठाकुर,डी पी मिश्रा, कंचन घाटोडे, दीपक वर्मा, मुकेश सोनी,पुनीत भारती,डी पी मिश्रा, पुष्पलता बारंगे,सतीश कुमार ,चन्द्रशेखर टैगोर, बालकराम यादव, वी डी त्रिपाठी,लखन भारके,मनीष सिंह चौहान,नंद किशोर बघेल,बंटी सिंह कुशवाहा, हरिओम, यशवंत नायक, रवि कुमार,विनीत नायक,यश टैगोर, अरविंद मेश्राम सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन पुनीत भारती ने किया ।