Sanskar bharti: संस्कार भारती,बैतूल साधारण सभा संपन्न हुई। नई कार्यकारिणी गठित -योगेन्द्र ठाकुर को महामंत्री का दायित्व दिया ।

RAKESH SONI

Sanskar bharti: संस्कार भारती,बैतूल साधारण सभा संपन्न हुई।

नई कार्यकारिणी गठित -योगेन्द्र ठाकुर को महामंत्री का दायित्व दिया ।


सारनी। संस्कार भारती बैतूल की साधारण सभा विनायक शिशु मंदिर सिविल लाइन के परिसर में सम्पन्न हुई। सर्वप्रथम मञ्चासीन अतिथि डॉ. अरूण सिंह भदौरिया प्राचार्य पॉलीटेक्निक कॉलेज बैतूल,श्यामराव म्हस्की अध्यक्ष संस्कार भारती जिला बैतूल, मोतीलाल धनपाल सिंह कुशवाह प्रान्त सह-महामंत्री मध्य भारत प्रांत,प्रमोद वर्मा द्वारा भगवान् नटराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर पूजन किया गया। के.के झेंडे सेवानिवृत्त प्राचार्य, शशिकांत डहाके सेवानिवृत्त रेल्वे अधिकारी, कविता उइके प्रधानाचार्य विनायक शिशु मंदिर बैतूल, योगेंद्र ठाकुर कार्यकारी अध्यक्ष के द्वारा पुष्पगुच्छ से अतिथियों का अभिनन्दन किया गया। संस्कार भारती बैतूल के सह- महामंत्री यश कुशवाह एवं प्रताप धुर्वे द्वारा वर्ष 2023-24 के कार्यक्रमों का वृत्त, 8 विधाओं के वृत्त का वाचन किया गया तथा कोषाध्यक्ष सन्तोष प्रजापती द्वारा आय-व्यय के वृत्त का वाचन किया गया जिसे सभा ने हर्ष ध्वनि से पास कर दिया। समिति के अध्यक्ष श्री म्हस्की द्वारा कार्यकाल पूर्ण होने पर अपने कार्यकाल में समिति द्वारा तथा उनकी टोली द्वारा किये गये कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए अपने मन के उदगार व्यक्त किये और कहा कि कुछ सीखा कुछ ओर सीखना है।मेरा कार्यकाल पूर्ण हुआ अतः मैं अपनी समिती को भंग करता हूं। सभा में प्रान्त के प्रतिनिधि मोतीलाल कुशवाह प्रान्त सह-महामंत्री ने पुनः चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ कर सभा में उपस्थित सभी सदस्यों से नवीन अध्यक्ष हेतु नाम आमंत्रित किये तब प्रताप धुर्वे द्वारा श्री श्यामराव म्हस्की के नाम का प्रस्ताव रखा तथा राघवेन्द्र सिसोदिया द्वारा इनका सर्मथन किया गया। अतः आगामी कार्यकाल के लिये श्याम राव म्हस्की को अध्यक्ष के लिये निर्वाचित घोषित किया गया। तथा पुनः मंचासीन किया गया।चुनाव प्रक्रिया के पश्चात प्रान्त प्रतिनिधि के नाते सभा में उपस्थित मोतीलाल धनपाल सिंह क़ुशवाह प्रान्त सह-महामंत्री ने संस्कार भारती का कार्य, कार्य प्रणाली तथा हमारा मातृसंगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक इस विषय को सभा के समक्ष रखा। संस्कार भारती मध्य भारत प्रांत के प्रांतीय उपाध्यक्ष अंबादास सूने ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सभी जिलों की साधारण सभा होने के बाद मध्य भारत प्रांत की साधारण सभा होगी। कार्यक्रम के अन्त में वन्देमातरम् गान किया गया तथा चंद्रशेखर टैगोर प्राचार्य सरस्वती विद्या मंदिर सारणी द्वारा कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त किया गया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!