शोभापुर डिस्पेंसरी में 16.50 लाख से बनेगा संजीवनी क्लीनिक, नपाध्यक्ष ने किया जीर्णोद्धार व निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
लोगों को मिलेगी स्वास्थ सुविधाएं, डॉक्टर एवं स्टॉफ भी होंगे तैनात, सर्वसुविधायुक्त होगा संजीवनी क्लीनिक।
सारनी। शोभापुर कॉलोनी स्थित डब्ल्यूसीएल की शोभापुर डिस्पेंसरी अब संजीवनी क्लीनिक के रूप में विकसित हो रही है। शनिवार 24 जून 2023 को नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे व अन्य अतिथियों ने संजीवनी क्लीनिक के जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन किया। जीर्णोद्धार एवं आवश्यक निर्माण कार्य होते ही यहां आम लोगों को सर्वसुविधायुक्त क्लीनिक मिलेगा।
आम लोगों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रदेश शासन ने संजीवनी क्लीनिक की शुरूआत की। नगर पालिका परिषद सारनी क्षेत्र में तीन संजीवनी क्लीनिक शुरू किए जाएंगे। इसमें शोभापुर डिस्पेंसरी, पाथाखेड़ा एवं सारनी में जय स्तंभ चौक के समीप ये क्लीनिक शुरू किए जाएंगे। शनिवार 24 जून 2023 को नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, सांसद प्रतिनिधि रविंद्र पांसे, विधायक प्रतिनिधि एवं भाजपा के झुग्गीझोपड़ी प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक रंजीत सिंह, जिला महामंत्री कमलेश सिंह, वार्ड 36 के पार्षद दशरथ सिंह जाट, वार्ड 32 के पार्षद आनंद पिंटिश नागले, वार्ड 33 की पार्षद संगीता प्रवीण सूर्यवंशी, वार्ड 35 की पार्षद सरिता मनोज वागद्रे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम, भाजपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुधा चंद्रा, मंडल महामंत्री प्रकाश शिवहरे समेत अन्य लोगों ने यहां 16.50 लाख से होने वाले संजीवनी क्लीनिक जीर्णोद्धार एवं निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रदेश सरकार की यह महत्वकांक्षी योजना है। उन्होंने नगर पालिका के उपयंत्री एवं समयपाल को निर्देशित किया कि यहां सारे निर्माण कार्य तय समयसीमा में पूरे हो जाएं। इसके अलावा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाएं। गडबड़ी पाए जाने पर ठेकेदार पर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि संजीवनी क्लीनिक की शुरूआत होने से शोभापुर क्षेत्र के लोगों को उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। शासन स्तर से स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस अवसर पर अजय साकरे, भूपेंद्र अमरूते, संतोष रघुवंशी, बापू कड़वे, देवेंद्र सोनी, नटराज सेठ, विनोद निंबालकर, बिट्टू यादव, मुकेश बांखेड़े, उपयंत्री नितिन मीणा, समयपाल कमल बिहारे समेत अन्य लोग उपस्थित थे।