संजय सिंह ने पदभार संभालते ही कार्यकर्ताओं में भरा जोश
कहा मेरे लिए हर कार्यकर्ता महामंत्री
बड़े ही गर्मजोशी के साथ कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
सारनी। कोयला श्रमिक सभा एचएमएस कार्यालय शोभापुर में महामंत्री का कार्यभार संभालते ही संजय सिंह ने आगामी सदस्यता अभियान के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा। संजय सिंह ने कहा मैं 5 सालों तक एचएमएस यूनियन में लगातार महामंत्री रहा हूं। मेरे कार्यकाल में हर एक कार्यकर्ता महामंत्री रहा है। मेरी पुनः घर वापसी हुई है। इसीलिए एक बार फिर मेरे लिए सभी कार्यकर्ता महामंत्री के समान है। क्षेत्रीय कार्यालय शोभापुर में अध्यक्ष महेंद्र यादव, डब्ल्यूसीएल टीएससी भरत सिंह, कोषा अध्यक्ष धनराज पवार समेत कार्यकर्ताओं ने महामंत्री का पदभार संभालते ही संजय सिंह को फूल माला पहनाकर बड़े ही गर्मजोशी से उनका स्वागत सम्मान किया। गौरतलब है कि 16 से 22 अगस्त तक केंद्रीय श्रमिक संगठनों का डब्ल्यूसीएल में प्रथम चरण का सदस्यता सत्यापन होगा। वहीं 11 और 12 सितंबर को दूसरे चरण का सदस्यता सत्यापन होगा। डब्ल्यूसीएल के जानकारों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सदस्यता सत्यापन में चार केंद्रीय श्रमिक संगठन शामिल होगी। जिसमें एचएमएस, बीएमएस, एटक और इंटक यूनियन शामिल है।
पहले स्थान के लिए एचएमएस कर रहा संघर्ष
कोयला श्रमिक सभा एचएमएस पाथाखेड़ा क्षेत्र में दूसरे नंबर की सबसे बड़ी यूनियन है। साल 2023- 24 में पहले स्थान प्राप्त करने के लिए एचएमएस यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा संघर्ष किया जा रहा है। वहीं साल 2021- 22 में हुए सदस्यता सत्यापन में सबसे ज्यादा नुकसान बीएमएस यूनियन को हुआ था। जबकि एचएमएस और एटक यूनियन की सदस्यता बढ़ी थी। सबसे ज्यादा सदस्य एचएमएस यूनियन में बढ़े थे। जबकि सबसे ज्यादा नुकसान बीएमएस यूनियन को हुआ था। इस साल भी एचएमएस और एटक यूनियन में ही संघर्ष की उम्मीद है। इस साल सदस्यता सत्यापन में करीब 2700 लोगों के शामिल होने का अनुमान है। अब देखना यह है कि इस सत्यापन में कौन सी यूनियन नंबर वन स्थान पर काबिज होगी।