रेत माफियाओं ने रात के अंधेरे में महिला वनरक्षक को कुचलने का किया प्रयास
सारणी। रेत माफिया के हौसले इतने बुलंद हो गए है की रात के अंधेरे में अवैध रेत उत्खनन करने के अपराध के बावजूद ट्रैक्टर से जान से मारने तक का प्रयास निडरता से किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला वन परिक्षेत्र सारनी की घोड़ाडोंगरी बीट में 1 जुन की रात करीबन 1.30 बजे प्रकाश में आया है। तत्संबंध में रेंजर अमित साहु ने अवगत कराया की मुखबिर से 31 मई की रात सुचना मिली की घोड़ाडोंगरी वन क्षेत्र से रात में अवेध रेत खनन कर ट्रेक्टर से घोड़ाडोंगरी लाया जाना है,सुचना को गंभीरता से लेते हुए वन रक्षक कुमारी ललिता धुर्वे,वनरक्षक रामदास धुर्वे,मदन दातीर स्थायि कर्मी वनोपज जॉचनाका घोड़ाडोंगरी,ट्रैक्टर आगमन मार्ग पर साईड में घात लगाकर रात करीबन 1 बजे छुप कर बैठ गए कुछ मिनटों बाद जैसे ही ट्रैक्टर मार्ग पर आया वनकर्मियो ने ट्रैक्टर को घेर लिया लेकिन ट्रैक्टर चालक रुखने के बजाय वनरक्षक ललिता धुर्वे पर ट्रैक्टर चढ़ाने लगा वनरक्षक ने साईड होकर आपनी जान बचाई लेकिन वन कर्मियों ने भयभीत हुए बीना ट्रैक्टर का पीछा किया तो चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला, तत्काल ही ट्रैक्टर की जप्ती बनाकर ट्रैक्टर मालिक की पातासाजी की जाकर ट्रैक्टर मालिक दुर्गेस मालवीय निवासी घोड़ाडोंगरी,चालक नंदकिशोर सलाम बंदीढाना बांसपुर के विरुद्ध वन अधीनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर चालक के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा व वन रक्षक को जान से मारने के प्रयास की एफआईआर घोड़ाडोंगरी चौंकी में दर्ज कराई गई है।
उक्त वारदात समीप लगे सीसीटीवी कैमरे में रेकॉर्ड होने से एक वनकर्मी को ट्रैक्टर से कुचलकर जान से मारने का पुख्ता प्रमाण बन अमले के पास उपलब्ध हो गाया है।