सकल हिन्दू समाज ने स्व.तायवाड़े को दी श्रद्धांजली पुन: उठाई निष्पक्ष जांच की मांग

RAKESH SONI

सकल हिन्दू समाज ने स्व.तायवाड़े को दी श्रद्धांजली

पुन: उठाई निष्पक्ष जांच की मांग

बैतूल। सकल हिन्दू समाज द्वारा लोकेश तायवाड़े को राठौर समाज के मंगल भवन टिकारी में श्रद्धांजली अर्पित की। उल्लेखनीय है कि श्री तायवाड़े का 13 अप्रैल को अल्प आयु में दुखद निधन हो गया था। स्व.तायवाड़े गौरक्षा और हिन्दू हित में हमेशा अग्रणी और समर्पित रहे। सबसे पहले नर्मदापुरम विभाग सहमंत्री प्रीतिवर्धन चतुर्वेदी और संजु सोलंकी ने स्व.तायवाड़े के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश मदान द्वारा व आभार मधु देव्हारे द्वारा व्यक्त किया गया। इस मौके एकत्रित सभी हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि स्व.तायवाड़े की मौत संदिग्ध अवस्था में हुई है जिसकी निष्पक्ष मांग होनी चाहिए। गौरतलब है कि 26 अप्रैल को भी सकल हिन्दू समाज ने इसी मांग को पुरजोर तरीके से उठाया था। महेन्द्र साहू, कमलेश प्रजापति, रूपेश यादव, विशाल भौरासे, दीपक मालवीय, पवन मालवीय, विजय खातरकर, तपन मालवीय, बंटी आरसे, हिमांशु लोहारे, अनीता देव्हारे, चेतन यादव, भावेश चढ़ोकार, बंडु लिखितकर, अजय सनेसर,रवि खड़से, अजय सनेसर, संतोष प्रजापति, महेन्द्र कसारे, धनराज बड़ौदे, प्रकाश शिंदे, गोलू सोलंकी, अलकेश तावड़े, प्रणय दीक्षित, दिनेश वाघमारे, विश्वनाथ राठौर, तुषार यादव, राधेश्याम सोनी, आशीष यादव, अक्की महतकर, राजकुमार राठौर, मनीष मालवीय, दीपक कोसे, विक्रांत कनाठे, पियुष गोस्वामी, विकास महाजन सहित सैंकड़ों लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!