संत की सदिग्ध परिस्थिति में मौत सर्व हिन्दू समाज ने जांच की मांग की, सौंपा ज्ञापन
बैतूल। सर्व हिन्दू समाज के द्वारा पुलिस अधीक्षक बैतूल को ग्राम भडूस के तिलकधारी बाबा के नाम से प्रसिद्ध संत लोकेश तायवाडे की हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग की। संत लोकेश तायवाडे (तिलकधारी बाबा) ग्राम भडूस के स्थाई निवासी थे, जिनकी मृत्यु 13 अप्रैल को उनकी लाश बल्ली पर लटकी हुई मिली है। सभी ग्राम और समाज के लोगो को ऐसा लगता है कि वह आत्महत्या नही कर सकते है। जिस स्थिति में उनका शव पाया गया उससे यह प्रतीत होता है कि यह योजनाबद्ध तरीके से की गई निर्मम हत्या है। संत लोकेश तायवाडे धर्म के प्रति समर्पित व्यक्ति थे।
संत लोकेश तायवाडे ने पूर्व में 10 अप्रैल को कलेक्टर बैतूल को कई बार आवेदन देकर कुछ लोगों से अपनी जान को खतरा बताया था। जिसको गंभीरता से नहीं लेते हुए कोई कार्यवाही नहीं की गई। अगर कार्यवाही की गई होती तो आज वे जिंदा होते। ज्ञापन में मांग की गई है कि संत तायवाड़े की मृत्यु की जांच की जाए अन्यथा हिन्दू समाज आन्दोलन करने के लिए विवश होगा। इस अवसर पर मधु देवहरे, महेन्द्र साहू, राजेश मदान, दीपक मालवीय, विशाल भौरासे, रूपेश यादव, विजय खातरकर, कमलेश प्रजापति, मेघश्याम साहू, अजय देवकते, गोलू सोलंकी, संतोष प्रजापति, पवन मालवीय, दीपक कोसे, शुभम इंगले, ऋषभ झरबड़े, रजत भारद्वाज आदि मौजूद थे।