साहू समाज ने गीता मंदिर में धूमधाम से मनाई मां कर्मा जयंती

सारनी।पाथाखेड़ा शोभापुर बगडोना सलैया समस्त साहू समाज संगठन द्वारा राधा कृष्ण गीता मंदिर सलैया में मां कर्मा जयंती मनाई गई।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सारनी नगरपालिका अध्यक्ष किशोर बरदे शामिल हुए।अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा कि समाज मे एकजुटता आवश्यक है तभी समाज आगे बढ़ेगा समिति के सचिव श्रीराम साहू द्वारा आभार व्यक्त किया गया।सेवानिवृत्त खेमचंद कोल्हे एवं सोमू साहू का सम्मान किया गया। मां कर्मा जयंती के अवसर पर विधि विधान से हवन पूजन
पण्डित शिव मिश्रा द्वारा हवन पूजन किया गया।जिसमे प्रमुख रूप से चतुरलाल साहू ,जगदीश सवैया लोकेश साहू ,आनंद साहू,धनाराम साहू,दीनानाथ साहू, साहू समाज सारनी अध्यक्ष लखन साहू भोयरे, लेखराम साहू,प्रवीण साहू,कृष्णा मोनू साहू,राकेश साहू,डॉ सोनू साहू,भोला साहू,सुनील साहू,मधु साहू,विजय साहू,गोलू सवैया किशन सवैया,गोविंद साहू ,सुरेश साहू ,पुरूषोत्तम साहू दिलीप साहू ,मुन्नालाल साहू ,राजू साहू, शंकर साहू एवं मातृशक्ति सहित सेकड़ो की संख्या में समाजिक गण उपस्थित थे ।इस अवसर पर लोकेश साहू ने कहा कि कर्मा जयंती पर सावर्जनिक अवकाश होना चाहिए।