सागर शुक्ला जबलपुर NSUI के जिलाध्यक्ष नियुक्त
पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लिया छात्रसेवा का संकल्प
जबलपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के जबलपुर जिलाध्यक्ष पद पर सागर शुक्ला को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति राज्यसभा सांसद श्री विवेक कृष्ण तंखा जी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक श्री लखन घनघोरिया जी की अनुशंसा तथा पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री तरुण भनोट जी, विधायक श्री विनय सक्सेना जी एवं श्री संजय यादव जी की सहमति से शहर (जिला) कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री जगत बहादुर “अन्नू” सिंह जी के अनुमोदन पर एन.एस.यू.आई के प्रदेश प्रभारी श्री नीतीश गौर एवं प्रदेशाध्यक्ष श्री आशुतोष चौकसे द्वारा की गई है। नियुक्ति के पश्चात नवनियुक्त अध्यक्ष सागर शुक्ला ने संगठन की संस्थापक पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर छात्रसेवा का संकल्प लिया। नवनियुक्त अध्यक्ष सागर शुक्ला ने इस अवसर पर कहा है कि छात्रों से जुड़े विषयों के तीव्र निराकरण एवं समाधान के लिए हम तत्पर रहेंगे तथा छात्रों को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़कर देशसेवा का काम करेंगे। संगठन के पूर्व छात्रनेता एवं युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव रिज़वान अली कोटी, रघु तिवारी, बादल पंजवानी, कपिल भोजक, रिंकू बदलानी, अरशद अली, अदनान अंसारी, शेख फारुख, आसिफ़ इक़बाल, अमित सोनकर, तौफ़ीक़ चंकी, एजाज़ अंसारी, संदीप जैन,प्रतीक गौतम, सक्षम यादव, अभिषेक सेठी, शफी खान, रिंकू शुक्ला चिंटु ठाकुर, एंड्रियास मसीह हिमासू शर्मा, अंकित शुक्ला, सैफ मंसूरी, अंकित कोरी, वाजिद अनवर, साहिल थॉमस, सैफ अली, सचिन रजक, शादाब अली, आदि ने सागर शुक्ला की नियुक्ति पर बधाई दी है।