भगवामय हुआ शहर, हर्षोल्लास से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, निकलेगी भव्य शोभायात्राएं जय श्रीराम जय वीर हनुमान के गूंजेगे जयघोष

RAKESH SONI

भगवामय हुआ शहर,
हर्षोल्लास से मनाया जाएगा हनुमान जन्मोत्सव, निकलेगी भव्य शोभायात्राएं
जय श्रीराम जय वीर हनुमान के गूंजेगे जयघोष


बैतूल:- कोरोना काल के दो वर्षो में त्यौहारों में नीरसता आ गई थी परन्तु दो वर्षो के अंतराल के पश्चात शहर में सबसे बड़े स्तर पर मनाए जाने वाले श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालु खासे उत्साहित दिख रहें हैं। श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति बैतूल द्वारा व्यापक रूप से श्री हनुमान जन्मोत्सव को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। समिति में शामिल शहर के समस्त व्यापारियों एवं श्री हनुमान भक्तों द्वारा प्रतिदिन बैठक आयोजित कर भव्य आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई है। कार्यकर्ताओं द्वारा श्री रामनवमी से ही सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों व घर-घर में भगवा ध्वज व भगवा तोरण लगाकर शहर को भगवामय कर दिया गया है। एक ओर कोठीबाजार से घाटा मेहंदीपुर बालाजी महाराज की रथ यात्रा गंज क्षेत्र से होते हुए माता मंदिर पर समापन होगी वहीं दूसरी ओर श्री हनुमान मंदिर गर्ग कॉलोनी से भी अखाड़े के साथ भव्य शोभायात्रा व वाहन रैली शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली जाएगी। दिलबहार चौक पर श्री सुंदरकांड का पाठ आयोजित होगा इसके साथ ही गंज क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर लगाए गए लाऊड स्पीकरों पर निरंतर श्री हनुमान चालीसा और भजन-कीर्तिन चलता रहेगा। गंज क्षेत्र के मुख्य चौराहे पर श्री हनुमान जी विशाल गदा आकर्षण का केंद्र बनी है। शहर के व्यापारियों व आम जनता द्वारा शोभायात्राओं का पुष्प वर्षा के साथ चने, शर्बत आदि प्रसादी वितरण से भव्य स्वागत किया जायेगा। श्री हनुमान जन्मोत्सव समिति बैतूल गंज ने सभी भक्तों, श्रद्धालुओं से अपने-अपने घरों में भगवा ध्वज फहराकर संध्या के समय दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ आयोजित शोभायात्राओं व आयोजनों में सहपरिवार शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया है।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!