साध्वी उमाश्री भारती जी ने भारत भारती गौशाला से दिया नया नारा
“शराब छोड़ो, देशी गाय का दूध पियो “

बैतुल। मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री साध्वी उमाश्री भारती जी ने भारत भारती गौशाला में प्रतिदिन होने वाली गौ आरती में सम्मिलित होकर गौमाता वंशी की आरती की व भारत भारती प्रकल्प का अवलोकन किया । परिसर में स्थित सरस्वती व हनुमान मंदिर के दर्शन किये व यहाँ अध्ययनरत विद्यार्थियों से चर्चा की ।
उन्होंने भारत भारती प्रकल्प में चल रही विभिन्न गतिविधियों की प्रशंसा की व कहा कि स्वावलम्बी गौशाला अगर किसी को देखना हो तो भारत भारती गौशाला को आकर देखें । उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकल्प समाज को सही दिशा दे सकते है ।
साध्वी उमाश्री भारती जी ने भारत भारती गौशाला से आज नया नारा दिया
” शराब छोड़ो, देशी गाय का दूध पियो” ।
इस अवसर पर उनके साथ भारत भारती के प्रबंधक मोहन नागर ने उन्हें स्मृति चिन्ह के रूप में गौ आरती भेंट की । आरती में जनजाति शिक्षा के बुधपाल सिंह, प्राचार्य, आचार्य व विद्यालय परिवार उपस्थित था ।