आम आदमी पार्टी सारणी कार्यालय में मनाया गया बलिदान दिवस। 

RAKESH SONI

आम आदमी पार्टी सारणी कार्यालय में मनाया गया बलिदान दिवस। 

सारणी। आम आदमी पार्टी सारणी कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के द्वारा एकत्र होकर मां भारती के वीर सपूत शहीदे आजम अमर शहीद भगत सिंह, राजगुरु,सुखदेव जी के द्वारा उनके जीवनकाल में जो भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उन्होंने अंग्रेजी की हुकूमत के खिलाफ बढ़-चढ़कर क्रांति के लिए देश के प्रति समर्पण और निस्वार्थ सेवा भाव से शहादत दी उनके क्रांतिकारी विचारों और उनके बलिदान दिवस पर उनके जीवन पर कार्यक्रम शुरू करने के पूर्व प्रकाश डाला कार्यक्रम के पूर्व अमर शहीदों के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर नारे बाजी के साथ बलिदान दिवस मनाया गया जिसमें पार्टी के वरिष्ठ साथियों ने शहादत दिवस पर अपने अपने विचार व्यक्त किए जिसमें पूर्व जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय परिषद सदस्य अजय सोनी की उपस्तिथि में शहादत दिवस का आयोजन सारनी कार्यालय में किया गया जिसमें पार्टी के साथी सपन कामला,विनोद जगताप,सिराज खान,शिबू विश्वकर्मा,प्रीतम भुमरकर,रोशन धुर्वे,थब्बीराम डोंगरे,राकेश सिंग,मुमताज खान,प्रकाश वाईकर,अजय सरनकर,जिनत आलम,राजेश बामने,रमेश भूमरकर,राजकुमार बड़ोदे,सुरेश जावलकर,हीराबाई देशमुख,हंसा बामने,संतोष मुजमुले व अन्य साथी कार्यकर्तागण शहादत दिवस पर कार्यालय में उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!