बूथ स्तर पर मना बलिदान दिवस, डॉ. मुखर्जी को किया याद।
सारनी। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बलिदान दिवस के रूप में 30 से 36 बालों में मनाई। भाजपा के मण्डल उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम प्रभारी रविन्द्र देशमुख के संयोजन में बगडोना में बलिदान दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह,अजा मोर्चा जिला अध्यक्ष किशोर महोबे,भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष बंटी अग्रवाल , मण्डल मंत्री सतीश चौरे, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुकेश जयसवाल, महामंत्री संतोष रघुवंशी, उपाध्यक्ष दीपक खातरकर, अमित राय, विक्की दरवाई, कमलेश पवार, राहुल सिंह, राहुल बर्डे समेत बूथ स्तर के सभी पार्षद एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। एवं सभी कार्यकर्ताओं ने डॉ मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।
डॉ मुखर्जी के बलिदान को याद करते हुए भाजपा जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने कहा कि देश की एकता और अखंडता की रक्षा के लिए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। कश्मीर से धारा 370 हटाकर नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्र की भाजपा सरकार ने उनके सपनों को पूरा किया है। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रम प्रभारी रविंद्र देशमुख कहां की जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है। ये गगनभेदी नारा जब भी गूंजता है,हर राष्ट्रभक्त के रौंगटे खड़े हो जाते हैं, भुजाएं फड़कने लगती हैं तथा लहू में राष्ट्रभक्ति का ज्वार लावा बनकर दौड़ने लगता है. जिन अमर हुतात्मा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर हम ये नारा लगता हैं,आज उन्हीं श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि है. कश्मीर को पूरी तरह से भारत का हिसा बनाने के लिए तथा धारा 370 के खिलाफ आज के ही दिन डॉ. श्यामा मुखर्जी देश की धर्मनिरपेक्ष राजनीति की बलि चढ़ा दिए गए थे. इस अवसर पर मंडल मंत्री सतीश चौरे ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी का हर सपना अब हमारा सपना है। और उसे पूरा करने में हर कार्यकर्ता उन्हीं की तरह अपने प्राणों की आहुति देने से पीछे नहीं हटेगा।