Run For Vote Marathon: पाथाखेड़ा में रन फार वोट मैराथन निकालकर मतदान की अपील, शोभापुर में आज होगा दीप प्रज्ज्वलन, घर-घर जाकर दे रहे न्यौता

RAKESH SONI

Run For Vote Marathon: पाथाखेड़ा में रन फार वोट मैराथन निकालकर मतदान की अपील, शोभापुर में आज होगा दीप प्रज्ज्वलन, घर-घर जाकर दे रहे न्यौता

मैराथन के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक, आगामी 7 मई को शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य, स्वीप प्लान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन।

सारनी। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 7 मई 2024 को शतप्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा स्वीप प्लान के तहत शुक्रवार 03 मई 2024 को पाथाखेड़ा के फुटबाल ग्राउंड से एक्यूप्रेशर पार्क तक रन फार वोट मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों प्रतिभागी शामिल हुए। स्वीप प्लान के तहत नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा विभिन्न जागरूकता अभियान एवं गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी बैतूल के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाता जागरूकता स्वीप प्लान के तहत शुक्रवार 03 मई 2024 को सुबह 7.30 बजे से पाथाखेड़ा के फुटबाल ग्राउंड से रन फार वोट मैराथन शुरू हुई। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम, सतपुड़ा थर्मल प्लांट के चीफ इंजीनियर वी.के. कैथवार, एके सिंह, सुरक्षा अधिकारी शरद कुमार राघव, महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी संगीता धुर्वे, रश्मि अकोदिया, स्वीप प्लान के नोडल अधिकारी कमलेश पटेल ने रन फार वोट मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन प्रेम नगर, मस्जिद चौक, उप नगर पालिका कार्यालय पाथाखेड़ा होती हुई एक्यूप्रेशर पार्क पहुंची। यहां मैराथन का समापन हुआ। इस मौके पर स्वच्छता निरीक्षक केके भावसार ने सभी को संबोधित करते हुए शत प्रतिशत मतदान करने का आग्रह किया। इस अवसर पर उपस्थित जनों को आगामी 07 मई को मतदान करने का संकल्प भी दिलाया गया। मैराथन में सतपुड़ा थर्मल पावर प्लांट, नगर पालिका परिषद सारनी के अधिकारी-कर्मचारी, शासकीय महाविद्यालय बगडोना सारनी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र-छात्राएं, महिला बाल विकास विभाग, स्वयं सेवी संस्थाएं, क्रिकेट खिलाड़ी, स्कूली विद्यार्थी, आम नागरिक एवं महिलाएं शामिल थीं। कार्यक्रम में सहायक लेखाधिकारी ब्रजेश नागर, उपयंत्री रविंद्र वराठे, नितिन मीणा, नगर पालिका के समस्त अधिकारी-कर्मचारी, स्वीप प्लान टीम के रंजीत डोंगरे, निराकार सागर, अनिल लिल्होरे, कामदेव सोनी, कीर्ति नायक, राकेश डोंगरे, दीपक मोहबे समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

 जैरी चौक पर होगा दीप प्रज्ज्वलन

लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 7 मई 2024 को शतप्रतिशत मतदान के लक्ष्य को लेकर नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा स्वीप प्लान के तहत शनिवार 04 मई 2024 को शाम 6.30 बजे से शोभापुर कॉलोनी के जैरी चौक पर दीप प्रज्जवलन एवं मतदान संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने आम जनों से कार्यक्रम में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!