आर एस सलैया ने फाइटर क्लब परासिया व पैथर शिवा इलेवन बड़कुही को हराकर सेमी फायनल मे पहुची

RAKESH SONI

आर एस सलैया ने फाइटर क्लब परासिया व पैथर शिवा इलेवन बड़कुही को हराकर सेमी फायनल मे पहुची

पार्षद इलेवन ने मैत्री मैच मे नगर पालिका इलेवन को हराया

तीनो रोमांचक मैच मे जबलपूर भोपाल इंदौर छिदवाड़ा के खिलाडियो का शानदार पर्दशन

 


सारनी। स्व० विजय कुमार खण्ड़ेलवाल जी स्मृति राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के 19 वे दिन 4 मैच खेले गए । पहला मैच नगर पालिका इलेवन एवं पार्षद इलेवन सारणी के बीच मैत्री मैच खेला गया नगर पालिका इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी नगर पालिका इलेवन ने निर्धारित 10 ओवर में ऑल आउट होकर 94 रन बनाएं। 95 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी पार्षद इलेवन सारणी ने 9.1 ओवर के चलते 5 विकेट खोकर 95 रन बना लिए और यह मैच 5 विकेट से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच मुकेश यादव जिन्होंने 36 रनों की नाबाद पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने I दूसरा मैच आरएसएस सलैया एवं फाइटर क्लब परासिया के बीच खेला गया फाइटर क्लब परासिया ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरएसएस सलैया ने 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 149 रन बनाए 150 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फाइटर क्लब परासिया ने 10 ओवर में चार विकेट खोकर मार्च 95 रन बना पाई और यह मैच 55 रनों से हार गई इस मैच के मैन ऑफ द मैच देवेंद्र जिन्होंने बल्लेबाजी में 47 रन और गेंदबाजी में एक विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच बने l आज का तीसरा मैच पैंथर शिवा इलेवन पाथाखेड़ा एवं वंदे मातरम जामाई के बीच खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए पैथर शिवा इलेवन ने 10 ओवर मे 75 रन बनाकर आल आउट हो गयी जवाबी पारी खेलने उतरी बन्दे मातरम जामई 6 विकेट खोकर 71 रन ही बना सकी और रोमाचक मैच मै पैथर शिवा इलेवन 4 रनो से मैच जीत लिया। आज का चौथा क्वाटर फाइनल मुकाबला आर एस सलैया और पैथर शिवा इलेवन के बीच खेला गया । आर एस सलैया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 औवर मे 4 विकेट खोकर 86 रन बनाये जवाबी पारी खेलते हुए पैथर शिवा इलेवन 8 ओवर मे 7 विकेट खोकर 74 रन ही बना पाई । आर एस सलैया ने यह मैच 12 रन से जीत कर सेमीफायनल मे पहुंचने वाली दुसरी टीम बनी मैन आफ द मैच का पुरुस्कार आर एस सलैया के देवेन्द्र रहे जिन्होंने शानदार 47 रन और 1 विकेट लिये ।
आज के अतिथी नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे नपा उपाध्यक्ष जगदीश पवार , ओम प्रकाश सिह, विनायक बागड़े ,नागर साहब दिलीप भालेराव महेन्द्र भारती, बिट्टू सरदार, मो ताहिर, ददन सिह राणा, प्रकाश शिवहरे, भीम बहादूर थापा, मुकेश यादव, मो ताज संदीप झपाटे, जफर अंसारी, मनीष धोटे, हरेन्द्र भारती, संदीप बुंदेला,देवमन लाल डेहरिया, जीपी सिह, मिन्टू बोरा, लक्ष्मण साहू , योगेश बर्डे, संजय बिंझड़े दिलीप विश्वकर्मा, अमित अग्रवाल, संजीत चौधरी, हेमंत साहू रामप्रसाद झांझर विक्की सिंह, धमेन्द्र राय,अजय गोहे ने पुरुस्कार दिये ।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!