शिवा इलेवन और रेड रोज शोभापूर के बीच रोमाचंक मैच टाई राज्य स्तरिय क्रिकेट प्रतियोगिता मे दोनों टीम संयुक्त विजेता टीम बनी
कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त जितेंद्र लिटोरिया,खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण मिश्रा,सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति में रंगारंग समापन
श्री अटल बिहारी वाजपेयी फुटबॉल ग्राउंड मे दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी
प्रतियोगिता के सफल आयोजन मे 64 टीम 1500 खिलाड़ी और 12 राज्य के खिलाड़ीयो ने मैदान में पर्दशन कर अपने खेल से दर्शको का दिल जीता
सारनी । स्व० विजय कुमार खण्ड़ेलवाल जी स्मृति राज्य स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के भव्य रंगारंग समापन स्व० श्री अटल बिहारी बाजपेयी फुटबॉल ग्राउण्ड पाथाखेड़ा में दर्शकों की भारी भीड़ के बीच दो सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेला गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड़ के अध्यक्ष जितेंद्र लिटोरिया,सांसद दुर्गादास उइके, खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण मिश्रा,
आमला सारणी क्षेत्र के विधायक डॉ योगेश पण्ड्राग्रे जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार, वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, डब्ल्यूसीएल मुख्य महाप्रबंधक सुमेन्दू कुंडू, सारनी एसड़ीओपी राकेश कुमार जैन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सी के मेश्राम, अरून जयसिंगपुरे,विशाल बतरा, दीपक उइके,खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रवि लोट, वरिष्ठ श्रमिक नेता कामेश्वर राय, बीएमएस के कर्मचारी नेता सुनील सरीयाम, नगरपालिका उपाध्यक्ष जगदीश पवार, मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र निगम, मोहन मोरे, यशवंत यादव,
ग्राम भारती महिला मंडल की अध्यक्ष भारती अग्रवाल,काली मां व्यापारी संघ अध्यक्ष रमेश हरोड़े समस्त पार्षद व पत्रकारगणो की गरिमामय उपस्थिति में रंगारंग समापन किया गया। इनके द्वारा इस प्रतियोगिता के सयुक्त विजेता टीम शिवा इलेवन एवं रेड़ रोज शोभापूर को संयुक्त रूप से मैच टाई होने पर दो टीमो के कप्तानों की सहमति से सयुक्त विजेता घोषित किया गया। बाईसवे दिन 3 मैच दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच खेला गया । आज के दिन का पहला सेमीफाइनल मैच रेड रोज शोभापुर एवम सारीक तारीक इलेवन भोपाल के बीच खेला गया रेड रोज शोभापुर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए सारीक तारीक इलेवन भोपाल ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 112 रन बनाए 113 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेड रोज शोभापुर ने सातवें ओवर में 2 विकेट खोकर 113 रन का लक्ष्य प्राप्त किया और यह मैच 8 विकेट से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच छत्तीसगढ़ के अमित यादव जिन्होंने बल्लेबाजी से 22 गेंदों पर 50 रन एवं गेंदबाजी में 2 विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मैच बने । दूसरा सेमीफाइनल मैच शिवा इलेवन पाथाखेड़ा एवं एम जे इलेवन के बीच खेला गया शिवा इलेवन पाथाखेड़ा ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी एम जे इलेवन ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 67 रन बनाए और 68 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिवा इलेवन पाथाखेड़ा ने 5 वे ओवर मे ही 2 विकेट खोकर 68 रन बना लिए और यह मैच 8 विकेट से जीत लिया इस मैच के मैन ऑफ द मैच पोलार्ड जिन्होंने 12 गेंद पर 24 रन बनाए और गेंदबाजी में 2 विकेट हासिल किए और मैन ऑफ द मैच बने । आज के दिन का तीसरा मैच भारी दर्शको की भीड के बीच शिवा इलेवन पाथाखेड़ा एवं रेड रोज शोभापुर के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया टॉस जीतकर रेड रोज शोभापुर ने क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करने उतरी शिवा इलेवन पाथाखेड़ा ने 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 74 रन ही बनाए 75 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेड रोज शोभापुर ने 10 ओवर में 7 विकेट खोकर अंतिम गेंद पर 1 बाँल पर 5 रन बनाने थे मैच जितने के लिये अतिमं गेन्द बाउण्ड्री के पास दर्शको की भारी भीड ग्राउंड में प्रवेश करने के कारण मैच मैं दोनों टीम के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर दोनों ही टीम के कप्तान की सहमति से मैच अंपायर ने मैच ड्रा घोषित कर दोनो टिम शिवा इलेवन व रेड रोज शोभापुर को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति के संरक्षक रंजीत सिंह, जीपी सिंह, किशोर बरदे, सुधा चंद्रा, भीम बहादुर थापा,नन्हे सिंह, नागेन्द्र निगम, प्रकाश शिवहरे,गणेश महस्की,प्रमोद सिंह, योगेश बर्डे, संजीत चौधरी,खुशीलाल पवार,किशोर डेहरिया, मिंटू बोरा,बंटी पंडाग्रे,सुजीत सिह,सुभाष सिह,मुकेश भालेकर,लक्ष्मण साहू, रविन्द्र पान्से,राजा गोहे, संतोष राजेश, अमित अग्रवाल, दिलीप विश्वकर्मा,मुकेश यादव ने सभी खेल प्रेमी एवं सहयोगीयो एव अतिथी पत्रकारगणो का आभार जताया