राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित

RAKESH SONI

राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित

बैतुल। राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक गत दिवस 29 दिसंबर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार बौद्ध द्वारा समस्त जिला कार्यक्रम अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी, समस्त बीईई एवं मैदानी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा गई। बैठक में बताया गया कि 01 जनवरी 2023 से एनीमिया मुक्त अभियान का आरंभ, विशेष ग्राम सभाओं के साथ किया जायेगा। अभियान के सफल संचालन हेतु सीएमएचओ द्वारा अभियान का माइक्रोप्लान बनाने, सघन प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देश दिए गए। अभियान का प्रथम चरण 01 जनवरी से 15 जनवरी के बीच आयोजित किया जायेगा। इसके अंतर्गत समस्त आंगनबाड़ी, शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय में शाला प्रवेशी, अप्रवेशी, शाला त्यागी बच्चे, विशेष जोखिम वाले क्षेत्र स्लम क्षेत्र, झुग्गी झोपड़ी, ईंट भट्टे, गिट्टी खदान आदि क्षेत्र में गंभीर एनीमिया से ग्रसित बच्चों का चिन्हांकन किया जायेगा। छ: माह से 18 वर्ष तक के सभी बालक-बालिकाओं को आगामी 3 माह में एनीमिया से मुक्त किया जाना है।

राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत एमआर टीकाकरण की 90 प्रतिशत उपलब्धि एक माह में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। अनमोल एप एवं एचआईएमएस में शत प्रतिशत एन्ट्री पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये। शत-प्रतिशत नवजात शिशु का 0-डोज टीकाकरण पूर्ण करने हेतु विशेष नवाचार के द्वारा समस्त प्रसव केन्द्र पर पिंक (गुलाबी) कलर के वैक्सीन केरियर में वैक्सीन रखकर टीकाकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। एक सप्ताह के भीतर शत प्रतिशत बच्चों को पूर्ण टीकाकरण करने एमसीपी कार्ड में पूर्ण जानकारी दर्ज करने, सहयोगी सुपरविजन के द्वारा कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाने हेतु निर्देश दिये। एसएमओ डब्ल्यूएचओ द्वारा एएफपी केसेस का सर्वलेंस करने, फिवर एवं रेशेस केसेस की जानकारी हेतु ओपीडी में एक रजिस्टर संधारित करने हेतु निर्देशित किया गया।

टीकाकरण कार्यक्रम में शत प्रतिशत उपलब्धि हेतु प्रति मंगलवार व शुक्रवार को सायं 4 बजे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा बैठक लेकर टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा की जायेगी एवं सप्ताह में दो बार व्हीसी के माध्यम से राष्ट्रीय कार्यक्रमों की प्रगति की विकासखंड स्तरीय समीक्षा की जायेगी। सीएमएचओ द्वारा सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

राष्ट्रीय पुनरीक्षित क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के संबंध में नोडल अधिकारी डॉ. आनंद मालवीय द्वारा जानकारी दी गई कि सब नेशनल सर्टिफिकेशन हेतु गोल्ड कैटेगरी के लिये बैतूल जिले का चयन किया गया है। इस हेतु टीबी के मरीजों का नोटिफिकेशन बढ़ाने ईग्रा टेस्टिंग करवाने केसेस का निक्षय मित्र के द्वारा टीबी के मरीज की उपचार अवधि में पूर्ण सपोर्ट दिये जाने हेतु सामुदायिक सहयोग के माध्यम से फूड बास्केट के द्वारा मरीज की उपचार अवधि तक प्रोटीन युक्त आहार उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया गया।

कायाकल्प अभियान के अंतर्गत खंड चिकित्सा अधिकारी को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी पात्र हितग्राहियों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु निर्देश दिये। मलेरिया की रोकथाम एवं उपचार हेतु बुखार पीड़ित अधिक से अधिक मरीजों की रक्त पट्टी बनाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में यूनिसेफ भोपाल की चाइल्ड हेल्थ कंसलटेंट डॉ. संध्या द्वारा शिशु मृत्यु दर को कम करने हेतु आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम द्वारा की जाने वाली एचबीएनसी एवं एचबीवाईसी गृह भेंट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम को समस्त कुपोषित बच्चों को एन.आर.सी. में लाकर भर्ती करने एवं नियमित अनुसरण करने हेतु निर्देश दिये।

बैठक में सिविल सर्जन डॉ. अशोक बारंगा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार भट्ट, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जगदीश धोरे सहित समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी, बीईई एवं मैदानी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
Share This Article
error: Content is protected !!