नगरीय निकाय सारनी, चिचोली एवं आठनेर के निर्वाचन के लिए रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त।
बैतुल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री अमनबीर सिंह बैंस ने मध्य प्रदेश नगर पालिका निर्वाचन नियम 1994 के नियम 13 एवं 14 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में नगरीय निकायों नगर पालिका परिषद सारनी, नगर परिषद चिचोली एवं आठनेर के आम निर्वाचन 2022 सम्पन्न कराने के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की है।
नगर पालिका परिषद सारनी के लिए अनुविभागीय राजस्व अधिकारी शाहपुर श्री अनिल कुमार सोनी को रिटर्निंग अधिकारी एवं तहसीलदार घोड़ाडोंगरी श्री अशोक डेहरिया तथा नायब तहसीलदार शाहपुर श्री रोहित विश्वकर्मा को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।
नगर परिषद चिचोली के लिए नायब तहसीलदार चिचोली श्री नरेश सिंह राजपूत को रिटर्निंग अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी चिचोली श्री बी.के. वर्मा को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।
नगर परिषद आठनेर के लिए नायब तहसीलदार आठनेर श्रीमती लवीना घाघरे को रिटर्निंग अधिकारी एवं नायब तहसीलदार झल्लार श्री अखलेश कुशराम को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।